India News(इंडिया न्यूज), Rohit Sharma: एक महीने से ज्यादा के इंतजार के बाद आज यानी 02 अगस्त को रोहित शर्मा मैदान पर लौटे है। भारतीय टीम ने आज श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेल रही है। टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा वनडे में टीम इंडिया की अगुआई करते नजर आ रहे हैं। रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था। हालांकि अब हिटमैन के एक बयान ने बवाल मचा दिया है, जिसमें वो टी20 इंटरनेशनल में वापसी की बात कर रहे हैं।
भारत-श्रीलंका सीरीज के दौरान रोहित शर्मा के बयान ने बवाल मचा दिया था। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, “यह आपके कप्तान रोहित शर्मा आपसे बात कर रहे हैं।” वीडियो की शुरुआत रोहित शर्मा से ही होती है, जिसमें वह टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पकड़े नजर आ रहे हैं। वीडियो में रोहित शर्मा ने कहा, “वाह! यह कितना अच्छा महीना था। बहुत मजा आया। यादों से भरा, इतिहास में, एक ऐसा पल जो जिंदगी भर हमारे साथ रहेगा। अभी भी ऐसा लगता है कि मैं क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के लिए कभी भी मैं अपने पैड को पहन सकता हूं।”
IND vs SL Live Score, IND vs SL 1st ODI: श्रीलंका का पांचवा विकेट गिरा, Charith Asalanka हुए आउट
𝙏𝙝𝙞𝙨 𝙞𝙨 𝙮𝙤𝙪𝙧 𝘾𝙖𝙥𝙩𝙖𝙞𝙣 𝙍𝙤𝙝𝙞𝙩 𝙎𝙝𝙖𝙧𝙢𝙖 𝙨𝙥𝙚𝙖𝙠𝙞𝙣𝙜!🎙️ 🫡#TeamIndia | #SLvIND | @ImRo45 pic.twitter.com/jPIAwcBrU4
— BCCI (@BCCI) August 2, 2024
भारतीय कप्तान ने आगे कहा, “छोड़ो भाई। मेरा समय बीत गया। मैंने इसका लुत्फ़ उठाया। अब आगे बढ़ने का समय है। अब समय आ गया है कि हम मैदान पर वापस लौटें। नए युग के साथ, नई शुरुआत के साथ, नए कोच के साथ।” रोहित ने आगे टीम के बारे में भी बात की।
गौरतलब है कि रोहित शर्मा मौजूदा वक़्त में 37 साल के हैं और अगला टी20 वर्ल्ड कप 2026 में होना है। ऐसे में रोहित शर्मा अगले टी20 विश्व कप 39 साल के हो जाएंगे। ऐसे में उनका अगला टी20 वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल दिख रहा था, जिसके चलते हिटमैन ने फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया। ताकि क्रिकेट के सबसे छोटे फार्मेट में युवाओं को मौका मिले।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.