इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।

Test series : भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है। भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है। इसके साथ ही दूसरे टेस्ट में भी भारतीय टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा है। भारतीय टीम ने पहली पारी में 252 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका की पहली पारी मात्र 109 रनों पर ही सिमट गई थी।

(IND vs SL 3rd Day Live: Indian team 6 steps away from victory)

जिसके बाद अपनी दूसरी पारी में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने 9 विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाए और श्रीलंका को जीत के लिए 447 रनों का टारगेट दिया। वहीं भारतीय गेंदबाजों ने भी बेहतरीन खेल दिखाते हुए दूसरी पारी में श्रीलंका के 4 बल्लेबाजों को पैवेलियन की राह दिखा दी है। इस समय श्रीलंका का स्कोर 126 है। कप्तान दिमुथ 50 रन बनाकर टीम को संकट से बाहर निकालने के लिए क्रीज पर डटे हुए हैं।

भारत के पास क्लीन स्वीप (clean sweep) का मौका

भारतीय टीम के पास श्रीलंका के खिलाफ तीसरी बार क्लीन स्वीप करने का मौका है। इससे पहले दो बार भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप कर चुकी है। भारतीय टीम ने श्रीलंका को 1993-94 और 2017 टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। वहीं अगर भारतीय टीम दूसरा टेस्ट मैच जीत लेती है तो यह तीसरा मौका होगा जब भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में क्लीन स्वीप किया हो।

Connect With Us: Twitter Facebook