संबंधित खबरें
रवींद्र जडेजा के चलते कैंसिल हुआ भारत और ऑस्ट्रेलियाई के बीच मैच! जाने क्या है प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के पीछे का सच?
IND vs AUS 4th Test: किसे रास नहीं आई हिंदी? Ravindra Jadeja की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया जमकर बवाल!
'कैप्टन कूल' ने किया अन कूल काम, भड़क गई सरकार, अब भुगतना पड़ेगा ऐसा अंजाम
विराट कोहली नहीं बल्कि यह घातक ऑलराउंडर होगा RCB का अगला कप्तान! ऐसे हुआ चौंकाने वाला फैसला
लड़की बनने के बाद कैसे तबाह हुई इस क्रिकेटर की जिंदगी? घरवालों ने निकाला फिर सिस्टम ने किया ऐसा हाल
भारत के विश्व विजेता क्रिकेटर के खिलाफ निकला अरेस्ट वारेंट, हुआ फरार! बड़े घोटाले में जाना पड़ेगा जेल?
India News (इंडिया न्यूज), IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला मंगलवार (30 जुलाई) को पल्लेकल में खेला गया। भारत ने सुपर ओवर में यह मैच जीत लिया। इस मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। वहीं 138 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। इस मुकाबले का नतीजा सुपर ओवर से निकला जहा श्रीलंका ने 3 रन का टारगेट दिया था। वहीं कप्तान सूर्यकुमार ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। 3 मैचों की सीरीज में भारत ने श्रीलंका को क्लीन स्वीप किया।
श्रीलंका ने 138 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बना दिए। जिसके बाद मैच का नतीजा सुपर ओवर में निकला। वहीं सुपर ओवर में बल्लेबाजी करते हुए 2 रन पर ऑल आउट हो गई और भारत को तीन रन का लक्ष्य दिया। श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने 1 रन नाबाद बनाए। वहीं कुसल पेरेरा और पथुम निसांका शुन्य पर पवेलियन लौट गए। स्पिनर वाशिंगटन सूंदर ने दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। भारत के लिए शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने उतरे। कप्तान सूर्यकुमार ने महेश थीक्षाना के पहले गेंद पर चौका लगा लक्ष्य हासिल किया।
भारत के तरफ से दिए गए 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.5 ओवर में 58 रन की साझेदारी की। इस जोड़ी को स्पिनर रवि बिश्नोई ने पथुम निसांका (26 रन) को पवेलियन भेजकर तोड़ा। जिसके बाद दूसरे विकेट के लिए कुसल मेंडिस (43 रन) और कुसल पेरेरा (46 रन) ने 52 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को भी रवि बिश्नोई ने कुसल मेंडिस को आउट कर तोड़ा।
3⃣-0⃣ 🙌@Sundarwashi5 with a ‘super’ over and Captain @surya_14kumar with the winning runs! 😎
Scorecard ▶️ https://t.co/UYBWDRh1op#SLvIND pic.twitter.com/KoNf4OFJHq
— BCCI (@BCCI) July 30, 2024
वहीं एक समय ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका यह मैच आसानी से जीत जाएगी। परंतु कुसल मेंडिस के 16वें आउट होने के बाद पूरी श्रीलंकाई टीम भारतीय स्पिनरों के सामने टास के पतों की तरह बिखर गई। वहीं आखिर दो गेंदों पर दो-दो रन लेकर चामिंडु विक्रमसिंघे (4 रन) ने मैच को ड्रा कराया। इनके अलावा वानिंदु हसरंगा- 3 रन, चरिथ असलंका- 0 रन, रमेश मेंडिस- 3 रन, कामिंडू मेंडिस- 1 रन, महेश थीक्षाना- 0 रन, असिथा फर्नांडो- 1 रन बनाए। वहीं भारतीय स्पिनरों ने जलवा दिखाते हुए शानदार प्रदर्शन किया। रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव ने 2- 2 विकेट हासिल किए।
hockey: Paris Olympics में भारत ने आयरलैंड को 2-0 से हराया, हरमनप्रीत सिंह रहें जीत के हीरो
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (10 रन) दूसरे ओवर में ही 11 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद भारतीय टीम का विकेट नियमित अंतराल पर फिरता रहा। भारत के लिए शुभमन गिल- 39 रन, संजू सैमसन- 0 रन, रिंकू सिंह- 1 रन, सूर्यकुमार यादव- 8 रन, शिवम दुबे- 13 रन, रियान पराग- 26 रन, वाशिंगटन सुंदर- 25 रन, रवि बिश्नोई- 8 रन नाबाद और मोहम्मद सिराज- 0 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से महेश थीक्षाना ने 3 विकेट चटकाए। साथ ही वानिंदु हसरंगा ने 2 विकेट झटके। वहीं चामिंडु विक्रमसिंघे, असिथा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।
‘मुझे नौकरी चाहिए, 3 साल तक बेरोजगार…’ ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर के कोच जसपाल राणा का दर्द छलका
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.