संबंधित खबरें
PKL-11 (एलिमिनेटर-2): यू मुंबा को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे पटना पाइरेट्स, दबंग दिल्ली से भिड़ेंगे
ISL 2024-25: मोहन बागान ने रोड्रिगेज के डबल से पंजाब एफसी को 3-1 से हराया
किंग कोहली से भिड़ना पड़ा महंगा, Sam Constas पर 5 दिनों का ‘बैन’, खुद खिलाड़ी ने किया खुलासा
‘मैंने अनुशासन नहीं दिखाया…’ भरी सभा में विराट ने मानी गलती, अब नहीं करेंगे दोबारा!
Champions Trophy 2025: इंडियन टीम से बाहर हो जाएंगे ये 5 स्टार खिलाड़ी! वजह जानकर उड़ जाएंगे होश
Ind vs Aus Test में लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, टूट पड़े भारतीय फैंस, जमकर हुआ बवाल
IND vs SL 3rd ODI:- भारत के विशालकाय स्कोर के सामने श्रीलंका ढ़ेर हो गई। तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 317 रनों से करारी शिकस्त दी। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका टीम की कमर तोड़ दी। 391 रनों के लक्ष्य के जवाब में श्रीलंकाई टीम महज 73 रनों पर सिमट गई। इसी के साथ भारत ने यह सीरीज को 3-0 से जीत लिया है। विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने।
भारत की ओर से सबसे ज्यादा मोहम्मद सिराज ने चार विकेट झटके। इसके अलावा शमी और कुलदीप को 2-2 विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की विकेट निरंतर अंतराल पर गिरती रही। श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा रन नुवानिडू फर्नांडो ने बनाए। फर्नांडो ने 4 चौको की मदद से 19 रन बनाए।
तीसरे वनडे में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 390 रन बनाए थे। भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ओर शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 95 रनों की पार्टनरशिप की। रोहित ने 85 की स्ट्राइक रेट सेर 49 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली। उनका साथ देने उतरे शुभमन गिल ने 97 गेंदों में 119 की स्ट्राइक रेट से 116 रन बनाए। 116 रनों की इस पारी में गिल ने 14 चौके और 2 छक्के जड़े।
𝗕𝗶𝗴𝗴𝗲𝘀𝘁 𝘄𝗶𝗻 𝗯𝘆 𝗺𝗮𝗿𝗴𝗶𝗻 𝗼𝗳 𝗿𝘂𝗻𝘀 𝗶𝗻 𝗢𝗗𝗜𝘀!#TeamIndia register a comprehensive victory by 3️⃣1️⃣7️⃣ runs and seal the @mastercardindia #INDvSL ODI series 3️⃣-0️⃣ 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/q4nA9Ff9Q2……… pic.twitter.com/FYpWkPLPJA
— BCCI (@BCCI) January 15, 2023
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली ने अपने 46वां एक दिवसीय शतक जड़ा। कोहली ने 110 गेंदों में 150 की स्ट्राइक रेट से तूफानी पारी खेलते हुए 166 रन बना कर नाबाद रहे। कोहली ने अपने इस पारी में 150 की स्ट्राइक रेट से 13 चौके और 8 छक्के मारे है।
श्रीलंका की ओर से कसुन राजिथा और लाहिरू कुमारा ने 2-2 विकेट झटके। भारत ने इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज को 2-1 से जीता था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.