संबंधित खबरें
डॉ. मनसुख मंडाविया ने किया 'Fit India Sundays on Cycle' का शुभारंभ; CRPF, ITBP, और पूर्व WWE स्टार शैंकी सिंह ने कार्यक्रम में दी उपस्थिती
रवींद्र जडेजा के चलते कैंसिल हुआ भारत और ऑस्ट्रेलियाई के बीच मैच! जाने क्या है प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के पीछे का सच?
IND vs AUS 4th Test: किसे रास नहीं आई हिंदी? Ravindra Jadeja की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया जमकर बवाल!
'कैप्टन कूल' ने किया अन कूल काम, भड़क गई सरकार, अब भुगतना पड़ेगा ऐसा अंजाम
विराट कोहली नहीं बल्कि यह घातक ऑलराउंडर होगा RCB का अगला कप्तान! ऐसे हुआ चौंकाने वाला फैसला
लड़की बनने के बाद कैसे तबाह हुई इस क्रिकेटर की जिंदगी? घरवालों ने निकाला फिर सिस्टम ने किया ऐसा हाल
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IND vs WI 1st ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। भारत ने इस सीरीज के पहले और अपने वनडे इतिहास के 1000वें मैच में 6 विकेट से आसान जीत दर्ज की। टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से ही अच्छी गेंदबाजी की और लगातार विकेट लेते रहे।
भारत की अच्छी गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज की टीम 176 रनों पर ढेर हो गई। जिसका पीछा करने उत्तरी भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत मिली और भारत इस मैच को आसानी से 6 विकेट से जीत गया और इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
भारतीय इतिहास के 1000वें वनडे मैच में यजुवेंद्र चहल ने भी एक नया कीर्तिमान हांसिल किया। इस मैच से पहले चहल के नाम 99 वनडे विकेट थे। इस मैच के पहले की ओवर में चहल ने अपना 100वां विकेट ले लिया। इस मैच में चहल ने शानदार गेंदबाजी की और
उन्होंने वेस्टइंडीज के 4 बल्लेबाजों को पविलियन भेजा। ख़ास बात यह रही की चहल को भारत के 1000वें वनडे मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया। यह चहल के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
💯-plus ODI wickets 👏
Working on his bowling 👌
Tips for the road ahead ☺️Captain @ImRo45 turns anchor & interviews @yuzi_chahal after #TeamIndia win the first @Paytm #INDvWI ODI in Ahmedabad. 😎 😎 – By @Moulinparikh
Watch the full interview 🎥https://t.co/tWZL5GFalz pic.twitter.com/Oz22p7hvOz
— BCCI (@BCCI) February 7, 2022
मैच ख़त्म होने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने युजवेंद्र चहल का इंटरव्यू किया। जिसमें रोहित ने चहल को 100 वनडे विकेट लेने पर बधाई दी और दोनों ने आपस में मस्ती भी की। रोहित ने उन्हें टीम की अहम कड़ी बताया और उन्हें आगे भी टीम के लिए अच्छा करने के लिए कहा। रोहित ने चहल से ये भी पूछा की जब आप टीम में नहीं थे, तब उन्होंने अपनी गेंदबाजी में क्या बदलाव किया और
किस तरह अपने आप को और बेहतर बनाया। जिसके जवाब में चहल ने बताया की तब उन्होंने ये सोचने की कोशिश की कि वह क्या बेहतर कर सकते हैं, और साथ ही उन्होंने बॉलिंग में कई तरह के बदलाव और वेरिएशन भी किए। इस बातचीत में दोनों ने आईपीएल ऑक्शन पर भी बात की।
चहल ने मैच के खत्म होने के बाद रोहित शर्मा का शुक्रिया अदा किया, क्योंकि रोहित ने चहल को गुगली का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करने के लिए कहा था। चहल ने इस मैच में वही किया, जिसमें उन्हें सफलता भी मिली। इंटरव्यू के दौरान रोहित शर्मा ने युजवेंद्र चहल की काफी सराहना की और
उन्हें कहा कि आप टीम के अहम सदस्य हैं, कभी-कभी चीजें ऊपर-नीचे होती रहती हैं लेकिन आप आगे बढ़ते रहे। साथ ही रोहित ने चहल को आईपीएल ऑक्शन के लिए भी बेस्ट ऑफ़ लक बोला, जिस पर चहल की हंसी छूट गई और उन्होंने रोहित को थैंक यू भैया बोला।
IND vs WI 1st ODI
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.