संबंधित खबरें
Nitish Kumar Reddy के शतक ने तबाह कर दिया इन 2 खिलाड़ियों का करियर, एक तो जिता चुका है वर्ल्डकप
घाटी में क्रिकेट के नए युग की होगी शुरुआत, युवाओं के सपने होंगे पूरे
बेवकूफ नहीं है Rishabh Pant, गवास्कर भूल गए उनके बनाए धुआंधार रिकॉर्ड? कंगारुओं के बस का नहीं ये सब
Rishabh Pant की गलती देख कंट्रोल खो बैठे गवास्कर, मर्यादा तोड़ खिलाड़ी को 3 बार कह दी ऐसी चुभने वाली बात, वीडियो पर मौज ले रहे लोग
नीतीश रेड्डी की सेंचुरी चटकते ही फफक पड़े पिता, आसुओं के आगे 80 हजार दर्शकों की चीखें पड़ी फीकी, रुला देगा वीडियो
Rishabh Pant निकले 'बेवकूफ'…अब ये खिलाड़ी कंगारुओं को घर में घुसकर धोएगा, तोड़ेगा 'यूनिवर्स बॉस' भयंकर रिकॉर्ड?
India News,(इंडिया न्यूज),IND vs WI 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज(IND vs WI 1st Test) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत डोमिनिका में 12 जुलाई बुधवार को हुई। जहां पहले टेस्ट के पहला दिन भारत के नाम रहा। भारत ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 150 रन पर ढेर कर दिया। जिसके बाद भारतीय टीम ने खेल समाप्त होने तक बिना विकेट खोए 80 रन बना लिए है। बता दें कि, भारत की पारी की शुरुआत करने आए कप्तान रोहित शर्मा 65 गेंदो पर 30 रन और डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल 73 गेंदो पर 40 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं बात अगर गेंदबाजी की करे तो पहले दिन के मैच में गेंद से जादू करने वाले रविचंद्रन अश्विन ने कमाल दिखाते हुए पांच विकेट हासिल किए। इसके साथ हीं उन्होने कुंबले और हरभजन के रिकार्ड की बराबरी भी कर ली।
बता दें कि, रविचंद्रनअश्विन ने वेस्टइंडीज की जमीन पर तीसरी बार पारी में पांच विकेट लिए। जिसके साथ हीं अश्विन ने सुभाष गुप्ते, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह और ईशांत शर्मा की बराबरी की। इतना ही नहीं, अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपने कुल 700 विकेट भी पूरे कर लिए। उनके अब 702 विकेट हो चुके हैं। जिसके बाद आश्विन 700 से ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। अब अश्विन से आगे हरभजन सिंह (711) और अनिल कुंबले (956) हैं।
बता दें कि, वेस्टइंडीज को चौथा झटका रवींद्र जडेजा ने दिया। उन्होंने जर्मेन ब्लैकवुड को मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया। ब्लैकवुड ने 34 गेंद पर 14 रन बनाए। सिराज ने डाइव लगाते हुए उनका शानदार कैच लिया। जहां वेस्टइंडीज ने चार विकेट पर 68 रन बना लिए थे। लंच के तुरंत बाद विंडीज को पांचवां झटका लगा। रवींद्र जडेजा ने जोशुआ डी सिल्वा को आउट किया। जोशुआ 13 गेंद पर दो रन ही बना सके। वह विकेटकीपर ईशान किशन को कैच थमा बैठे।
रविचंद्रन अश्विन के फिरकी के सामने वेस्टइंडीज की टीम नतमस्तक होती हुई नजर आई। जहां जोमेल वॉरिकन को आउट कर अश्विन ने वेस्टइंडीज की पारी को समेट दिया। मेजबान टीम 150 रन पर ढेर हो गई। रहकीम कार्नवॉल 19 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू करने वाले एलिक एथनेज ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। क्रेग ब्रैथवेट ने 20, जेसन होल्डर 18, जेरेमी ब्लैकवुड 14 और तेजनारायण चंद्रपॉल 12 रन बनाए। अल्जारी जोसेफ चार, जोशुआ डी सिल्वा दो और रीमन रेफर दो रन बनाकर आउट हुए। केमार रोच और जोमेल वॉरिकन एक-एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट हासिल किए। मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट लिए।
क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपाल, रेमन रीफर, जर्मेन ब्लैकवुड (उपकप्तान), एलिक अतांजे, जोशुआ डी सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवॉल, अल्जारी जोसफ, केमार रोच, जोमेल वैरिकेन।
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.