India News (इंडिया न्यूज़), IND vs WI:भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। भारतीय टाइमिंग के अनुसार मैच शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। भारत ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया है। वहीं भारत के तरफ से मुकेश कुमार को डेब्यू कैप दी गई है।
#TeamIndia have won the toss and elect to bowl first in the 1st ODI.
Live – https://t.co/lFIEPnpOrO… #WIvIND pic.twitter.com/TVjy1ks2aR
— BCCI (@BCCI) July 27, 2023
हेड-टु-हेड
दोनों टीमों के ओवरऑल वनडे क्रिकेट रिकॉर्ड देखें तो भारत हावी है। दोनों टीमों के बीच कुल 139 वनडे मुकाबले खेले गए। इनमें से भारत 70 मैच जीता और वेस्टइंडीज ने 63 मैच अपने नाम किए। 4 मुकाबले बेनतीजा रहे, जबकि दो मैच टाई भी रहे।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत की प्लेइंग-11- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल/ कुलदीप यादव और उमरान मलिक/जयदेव उनादकट।
A look at our Playing XI for the 1st ODI against West Indies.
Live – https://t.co/lFIEPnpOrO…… #WIvIND pic.twitter.com/xTjWtwcshQ
— BCCI (@BCCI) July 27, 2023
वेस्टइंडीज की प्लेइंग-11 – ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, केसी कार्टी, एलीक एथनाज, रोवमन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड/डोमिनिक ड्रेक्स, अल्जारी जोसेफ, ओशेन थॉमस और यानिक कारिया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.