ADVERTISEMENT
होम / खेल / IND vs WI: टी20 सीरीज हारने के बाद कप्तान हार्दिक ने निर्णायक मुकाबले में हार की ली ज़िम्मेदारी, जानें क्या कहा

IND vs WI: टी20 सीरीज हारने के बाद कप्तान हार्दिक ने निर्णायक मुकाबले में हार की ली ज़िम्मेदारी, जानें क्या कहा

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : August 14, 2023, 8:00 pm IST
ADVERTISEMENT
IND vs WI: टी20 सीरीज हारने के बाद कप्तान हार्दिक ने निर्णायक मुकाबले में हार की ली ज़िम्मेदारी, जानें क्या कहा

Hardik Pandya

India News ( इंडिया न्यूज़ ),IND vs WI: भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों के सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। हार के साथ ही भारतीय टीम को सीरीज भी गंवाना पड़ी। वेस्टइंडीज की टीम निर्णायक मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम करने में सफल रही थी। भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने वेस्ट इंडीज के विरुद्ध निर्णायक टी20 में 18 गेंद पर 14 रन की पारी खेलने के बाद हार की ज़िम्मेदारी अपने ऊपर ली है। हार्दिक जब रविवार को बल्लेबाज़ी करने उतरे तब भारत 10.2 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 87 रन बना चुका था। विंडीज ने हालांकि इसके बाद रनगति पर शिकंजा कसा और अगले पांच ओवर में मात्र 36 रन दिये। पांड्या ने अपनी पारी की 17वीं पारी पर छक्का जड़ा लेकिन रफ्तार पकड़ने की कोशिश में वह 18वीं गेंद पर आउट हो गये।

पांड्या ने मैच के बाद कही यह बात

भारतीय कप्तान पांड्या ने मैच के बाद कहा कि “जब मैं बल्लेबाजी करने आया तो 10वें ओवर के बाद मैच हमारे हाथ से निकलता रहा। मुझे लगता है कि मैं परिस्थिति का फायदा नहीं उठा सका और पारी को खत्म नहीं कर सका। मेरा मानना है कि अन्य खिलाड़ी बहुत अच्छा खेले। जब मैं मैदान पर गया तो उस तरह नहीं खेल सका जिस तरह खेलना चाहिए था।” हार्दिक की असफलता के बाद भारत उभर नहीं सका और सूर्यकुमार यादव (61) के अर्द्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 165 रन ही बना सका। वेस्ट इंडीज ने यह लक्ष्य दो विकेट गंवाकर 18 ओवर में हासिल कर लिया।

अपने गेंदबाजी के निर्णय को लेकर कही यह बात

जब हार्दिक से गेंदबाजी में उनके निर्णयों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मैं एक मौके पर जो महसूस करता हूं, उसी के हिसाब से गेंदबाजी पर निर्णय लेता हूं। मैं इसकी कोई योजना नहीं बनाता। मैं स्थिति देखता हूं और अगर मुझे कोई बेहतर विकल्प लगता है तो मैं उसे चुनता हूं।” भारत इससे पहले कभी भी पांच टी20 मैचों की शृंखला नहीं हारा था, हालांकि यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार जैसे नये चेहरों से सजी टीम ने 2-0 से पिछड़ने के बाद सीरीज में सराहनीय वापसी की।

यह भी पढ़ें-Hockey: एफआईएच रैंकिंग में तीसरे पायदान पर पहुंची भारतीय टीम, एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 जीतने का मिला फायदा

 

Tags:

Cricket News in HindiHardik PandyaIND vs WIindia vs west indiesLatest Cricket News UpdatesWest Indies vs India

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT