India News (इंडिया न्यूज़),IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले तीन वनडे मैचों के सीरीज का दूसरा मुकाबला आज ( 29 जुलाई) को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार मैच शाम 7:00 बजे से शुरु होगा। इससे पहले हुए पहले वनडे में भारतीय टीम को जीत मिली थी। पहले मैच में टीम में काफी बदलाव देखने को मिले थे। इस मैच में भी कप्तान रोहित शर्मा कई प्रयोग कर सकते हैं। अगर भारत यह मैच जीत जाती है तो सीरीज अपने नाम करने में कामयाब हो जाएगी। वहीं वेस्टइंडीज मैच को जीत कर सीरीज में वापसी करेगी। पिछले मैच में भारतीय ओपनर इशान किशन ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर पाए थें। गेंदबाजी ने कुलदीप यादव ने शानदार प्रर्दशन करते हुए 4 विकेट लिए थे। आज विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज मिडिल ऑर्डर में आजमाया जा सकता है। उन्हें सूर्यकुमार यादव की जगह नंबर-4 पर उतारा जा सकता है। वहीं गेदबाजी में अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है।
बारबाडोस के मौसम विभाग के अनुसार, आज मैच के दौरान बारिश हो सकती है। हालांकि बारिश 2-3 घंटे के अंतराल में 10-15 मिनट तक ही रहेगी। बादल पूरे दिन छाए रहेंगे और दिन का मैक्सिमम टेम्परेचर 30 डिग्री तक रह सकता है।
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरे वनडे का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर होगा। डीडी स्पोर्ट्स अलग-अलग भाषाओं में मैच का प्रसारण करेगा। यह फ्री डीटीएच पर ही देखा जा सकता है। वहीं, ऑनलाइन आप यह मैच जियो सिनेमा (Jio Cinema) और फैनकोड (Fancode) एप और वेब साइट पर देख सकते हैं। जियो सिनेमा एप या वेबसाइट पर फ्री में मैच को देख पाएंगे। वहीं, फैनकोड पर देखने के लिए तय कीमत चुकानी होगी।
पहले वनडे में बारबाडोस की पिच को देखकर कप्तान रोहित और शाई होप दोनों हैरान थे। पेसर्स को बेहतरीन बाउंस देखने को मिला। स्पिनर्स ने नई गेंद से भी टर्न हासिल किया और बैटर्स को बहुत ज्यादा परेशानी हुई। अगर पहले वनडे जैसी ही पिच देखने को मिली तो दोनों टीमें एक एक्स्ट्रा स्पिनर खिलाने पर विचार कर सकती हैं।
वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक एथनाज, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल/केसी कार्टी, शिमरोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, डोमिनिक ड्रेक्स, यानिक कारिया, गुडाकेश मोटी, जेडन सील्स।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन/संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक/अक्षर पटेल और मुकेश कुमार।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.