खेल

IND vs WI: दूसरे टेस्ट का चौथा दिन हुआ खत्म, वेस्टइंडीज जीत से 289 रन पिछे, भारत को चाहिए 8 विकेट

India News(इंडिया न्यूज),IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में रोमांच कम होने का नाम नहीं ले रही है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। शनिवार को हुए बारिश के चलते रविवार को आधे घंटे पहले मैच की शुरुआत हुई। जहां भारत ने अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए थे।

वहीं जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 255 रन बनाए। जिसके बाद भारत ने दूसरी पारी दो विकेट पर 181 रन बनाकर घोषित कर दी और वेस्टइंडीज के सामने 365 रनों का विषाल लक्ष्य रखा। जिसके बाद बल्लेबाजी करने आई वेस्टइंडीज की टीम ने चौथे दिन के मैच खत्म होने तक दो विकेट खोकर 72 रन बना लिया है। जिसके बाद पांचवें दिन का खेल देखने वाला होगा जहां अब यहां से वेस्टइंडीज को 289 रन चाहिए तो वहीं भारत को 8 विकेट की तलाश होगी।

जानिए भारत की दूसरी पारी (IND vs WI)

बता दें कि,वेस्टइंडीज को पहली पारी में 255 रन पर समेटने के बाद भारतीय टीम आक्रामक रवैये के साथ मैदान पर उतरे थे। जहां कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने करीब आठ के रन रेट से रन बटोरे। दोनों पहले विकेट के लिए ने 71 गेंदों में 98 रन की साझेदारी कर डाली। बता दें कि, कप्तान रोहित ने टेस्ट करियर का 16वां अर्धशतक सिर्फ 35 गेंदों में लगाया। रोहित 44 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए। यशस्वी 30 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद भारतीय टीम के नए स्टार माने जाने वाले शुभमन गिल और ईशान किशन क्रिज पर आएं। जहां दोनों ने 68 गेंदों में 79 रन की नाबाद साझेदारी निभाई। ईशान ने 33 गेंदों में टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने छक्के के साथ अर्धशतक पूरा किया। ईशान के अर्धशतक के साथ ही रोहित ने पारी घोषित कर दी। ईशान 34 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की मदद से 52 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, शुभमन 37 गेंदों में 29 रन बनाकर नाबाद रहे।

जानिए वेस्टइंडीज की दूसरी पारी

भारत के द्वारा दिए गए विषाल लक्ष्य 365 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने अच्छी शुरुआत की। जिसके बाद वेस्टइंडीज को पहला झटका कप्तान क्रेग ब्रेथवेट के रूप में लगा। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने जयदेव उनादकट के हाथों कैच कराया। ब्रेथवेट ने तेजनारायण चंद्रपॉल के साथ पहले विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी निभाई। वह 52 गेंदों में पांच चौके की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अश्विन ने किर्क मैकेंजी को एल्बीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेजा। मैकेंजी खाता भी नहीं खोल सके। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक चंद्रपॉल 98 गेंदों में 24 रन और जरमेन ब्लैकवुड 39 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच अब तक तीसरे विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी हो चुकी है

ये भी पढ़े

Shubham Pathak

शुभम पाठक लगभग दो वर्ष से पत्रिकारिता जगत में है। वर्तमान में इंडिया न्यूज नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। वहीं इससे पूर्व में STV Haryana, TV100, NEWS India Express और Globegust में काम कर चुके हैं। संपर्क का स्रोत:- sirshubham84@gmail.com

Recent Posts

सिवान में स्कॉर्पियो और स्कूल बस की भीषण टक्कर, 6 गंभीर रूप से घायल, 12 को हलकी चोटें

India News (इंडिया न्यूज), Siwan Road Accident: बिहार के सिवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र…

11 minutes ago

Sambhal Violence: संभल में सपा सांसद बर्क पर हुई FIR दर्ज, जानें खबर

India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: संभल हिंसा मामले में पुलिस ने सख्त कदम उठाते…

26 minutes ago

कोहरा बना दर्दनाक दुर्घटना की वजह, वाहनों की भिड़ंत में हुई मौत और कई घायल

India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में सोमवार सुबह एक…

26 minutes ago