खेल

IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रनों से हराया, मैच के हीरो बने शुभमन गिल

India News(इंडिया न्यूज),IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे तीन वनडे मैचों के सीरीज के आखिरी और तीसरे वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रनों से जोरदार मात देते हुए इस सीरीज को 2-1 अपने नाम कर लिया है। तीसरे मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 351 रन बनाए। भारत के लिए चार बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। इसके जवाब में वेस्टइंडीज(IND vs WI) की टीम 35.3 ओवर में 151 रन पर सिमट गई और 200 रन से हार गई। यह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में भारत की दूसरी बड़ी जीत है। इससे पहले 2018 में भारत ने वेस्टइंडीज को 224 रन से हराया था। बता दें कि, इस जीत के बाद भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 13वीं वनडे सीरीज जीतने साथ हीं एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मामले में पाकिस्तान की टीम दूसरे नंबर पर है, जिसने जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार 11 वनडे सीरीज जीती हैं।

जानिए मैच की मुख्य बातें (IND vs WI)

वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। जहां शुभमन गिल और ईशान किशन ने एक बार फिर शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 143 रन जोड़े। बता दें कि, पहले विकेट के लिए वेस्टइंडीज में यह वनडे में अबतक की भारत के लिए सबसे बड़ी सलामी साझेदारी है। बल्लेबाजी करने आएं ईशान किशन ने शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी की और लगातार तीसरे मैच में अर्धशतक लगाया। वह 77 रन बनाकर स्पिनर कारिया के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में स्टंप आउट हुए।

तीसरे नंबर पर आए ऋतुराज आठ रन बनाकर चलते बने, लेकिन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। वह 41 गेंद में चार छक्के और दो चौके की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुए। वहीं ईशान किशन के साथ शुरुआत करने आए शुभमन गिल अर्धशतक लगाकर क्रीज पर बने हुए थे और बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन 85 रन के स्कोर पर गुदाकेश मोती की असामान्य उछाल वाली गेंद पर वह कैच आउट हो गए। गिल पिछली कुछ पारियों में खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन इस अर्धशतक से वह लय में लौट आए। उन्होंने वेस्टइंडीज के दौरे पर छह पारियों में पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने वनडे कॅरिअर में अपना छठा अर्धशतक लगाया।

हार्दिक बने फिनिशर

इस मैच में बहुत दिनों से खामोश चल रहे कप्तान हार्दिक का भी बल्ला आग उगलता हुआ नजर आया। जहां सूर्यकुमार के साथ मिलकर हार्दिक ने भारत की पारी को आगे बढ़ाया। जिसके बाद सूर्या छठे नंबर पर बेहतर दिखे और 35 रन बनाकर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुए। दोनों ने 65 रन जोड़े। अंत में हार्दिक ने तूफानी अंदाज में रन बनाए और 52 गेंद में 70 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने चार चौके और पांच छक्के लगाए। उन्होंने अपने वनडे कॅरिअर का 10वां अर्धशतक लगाया। अंत में भारतीय टीम पांच विकेट खोकर 351 रन बनाने में सफल रही।

भारतीय गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज की टीम हुई पस्त

351 रनों के विषाल स्कोर का पीछा करने आई वेस्टइंडीज ज्यादा कुछ नहीं कर पाई और 151 रनों के स्कोर पर सिमट गई। वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी भारतीय गेंदबाजी के सामने पस्त होते हुइ दिखी। वैसे इस पूरे श्रीखंला में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने निराश किया। पहले वनडे में भी टीम 114 रन पर सिमटी वेस्टइंडीज की टीम जब दूसरे वनडे में शाई होप और केसी कार्टी की जोरदार बल्लेबाज के बदौलत टीम को जीत दिलाई, लेकिन इस मैच में फिर कैरिबियाई बल्लेबाज पूरी तरह से फेल रहे। 352 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 रन पर वेस्टइंडीज के तीन विकेट गिर गए। तीनों विकेट मुकेश कुमार ने लिए। इसके साथ ही वेस्टइंडीज की हार तय हो गई थी। एलिक अथानजे ने 50 गेंद में 32 रन की पारी खेल थोड़ा संघर्ष किया, लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला।

 

ये भी पढ़े

 

 

Shubham Pathak

शुभम पाठक लगभग दो वर्ष से पत्रिकारिता जगत में है। वर्तमान में इंडिया न्यूज नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। वहीं इससे पूर्व में STV Haryana, TV100, NEWS India Express और Globegust में काम कर चुके हैं। संपर्क का स्रोत:- sirshubham84@gmail.com

Recent Posts

रेल लाइन परियोजना में एक महत्वपूर्ण निर्णय, नेटवर्क में एक प्रमुख बदलाव, जाने क्या है पूरी खबर…

India News (इंडिया न्यूज), Rail Tunnel:  हिमाचल के भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल लाइन परियोजना में एक महत्वपूर्ण बदलाव…

1 minute ago

अजित पवार ने खेला ऐसा दाव,सीएम पद को लेकर महायुति में छिड़ी जंग…चारों खाने चित हुए एकनाथ शिंदे

जानकारी के मुताबिक आज इस सस्पेंस से पर्दा हट सकता है। आज यानी सोमवार को…

3 minutes ago

क्या इंदिरा गांधी की सरकार ने बदला था संविधान? ‘समाजवादी’ और ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्दों पर सुप्रीम कोर्ट ने कर लिया फैसला

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (25 नवंबर) को एक बहुत ही ऐतिहासिक फैसला सुनाया…

3 minutes ago

Netanyahu को इस ‘विभीषण’ ने दिया धोखा, होने वाला है शेख हसीना वाला कांड? जानें क्यों अपने लोग बन गए कट्टर दुश्मन

Tension in Israel: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ उनके देश में गुस्सा लगातार…

23 minutes ago