India News (इंडिया न्यूज़),Ind vs Wi: भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे पांच टी20 मैचो की सीरीज का तीसरा मुकाबला अत्यधिक रोमांचक रहा। जहां भारत के लिए ये मैच सीरीज में करो या मरो की स्थिति में था। जिसमें भारत ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा कर इस सीरीज के रोमांच को कम नहीं होने दिया है। भारत ने इस जीत के साथ पांच मैच की सीरीज में दमदार वापसी की है। जानकारी के लिए बता दें कि, वेस्टइंडीज की टीम 2-1 के स्कोर के साथ इस सीरीज अपने नाम करने से एक जीत दूर है। यह सीरीज जीतने के लिए भारत को बाकी दोनों मैच भी अपने नाम करने होंगे।
बता दें कि, वेस्टइंडीज ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 159 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारत ने सिर्फ 17.5 ओवर में तीन विकेट खोकर 164 रन बना लिए और मैच आसानी से अपने नाम किया। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने 83 और तिलक वर्मा ने 49 रन बनाए, जबकि कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए। वहीं, वेस्टइंडीज के लिए ब्रेंडन किंग ने 42 और पॉवेल ने 40 रन बनाए। अल्जारी जोशेफ ने दो विकेट लिए।
बता दें कि, 160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। अपना पहला टी20 मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल सिर्फ एक रन बनाकर पहले ही ओवर में बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गए। इसके बाद आए सूर्यकुमार ने पहले ही ओवर की बची हुई दो गेंदों में 10 रन बना दिए। अगले तीन ओवरों में भी सूर्या ने तेजी से रन बनाए। हालांकि, पारी के पांचवें ओवर में शुभमन गिल अल्जारी जोशेफ का शिकार बने। गिल का खराब फॉर्म जारी रहा और उन्होंने 11 गेंद में सिर्फ छह रन बनाए।
बल्लेबाजी के लिए मैदान में आई भारतीय टीम की शुरूआत गिल के आउट होने के बाद तिलक ने अपनी पहली दो गेंदों में चौके लगाकर दबाव नहीं बनने दिया और सूर्या ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में 17 रन बटोर लिए और पावरप्ले खत्म होने तक भारत का स्कोर 60/2 था। इसके बाद तिलक ने संभलकर बल्लेबाजी की, लेकिन सूर्यकुमार ने मैदान के चारों तरफ शॉट लगाए। उन्होंने 23 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 100 रन के पार पहुंच चुका था।
इसके साथ ही टीम इंडिया की जीत लगभग तय हो गई थी। हालांकि, सूर्यकुमार 44 गेंद में 83 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और चार छक्के लगाए। तीसरे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी कर मैच पलट दिया।अंत में कप्तान हार्दिक ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर 43 रन की साझेदारी कर भारत को जीत दिलाई। तिलक वर्मा 37 गेंद में चार चौके और एक छक्के की मदद से 49 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, हार्दिक ने 15 गेंद में 20 रन बनाए और छक्के के साथ मैच खत्म किया। वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोशेफ ने दो और ओबेड मैकॉय ने एक विकेट लिया।
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज की पारी के 16वें ओवर कें दौरान अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर, युजवेंद्र चहल ने मैच को पूरी तरह पलट दिया था। लेकिन आखिरी ओवर में हार्दिक ने चहल से गेंदबाजी नहीं कराई। जिसका खामियाजा टीम इंडिया को हार के रूप में भुगतना पड़ा। इस कड़ी में पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने भी हार्दिक पांड्या पर अपनी भड़ास निकाली है। उन्होने ने बताया कि, हार्दिक के इस फैसले के बाद वह पूरी तरह से शांत और हैरान हो गए थे।
दरअसल, T20 सीरीज के दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर वेस्टइंडीज को 152 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम ने 7 गेंद बाकी रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज की पारी में युजवेंद्र चहल ने अपने स्पेल के तीसरे ओवर में दो विकेट लेते हुए टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई थी।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…