India News (इंडिया न्यूज़), IND vs WI Test: आज से भारती टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका में शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज करेगी। बता दे यह मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के अभियान का भारतीय टीम का पहला मैच भी होगा। मुकाबले में IPL में शानदार प्रर्दशन करने वाले राजस्थान के 21 साल के बल्लेबाज यशस्वी जयस्वाल का डेब्यू करना तय है। भारत और वेस्टइंडीज टेस्ट मैच में चार साल बाद एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। बता वेस्टइंडीज पिछले 21 साल से टीम इंडिया को टेस्ट में नहीं हरा सकी है। टीम को भारत के खिलाफ आखिरी जीत 18 मई 2002 को किंग्स्टन में मिली थी।
बता दे डोमिनिका के विंडसर पार्क की पिच पर खेले जाने वाले इस मुकाबले में पहले दिन के खेल में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती है। तेज गेंदबाज गेंद को स्विंग कराने के साथ उसे गति देने में भी कामयाब हो सकते हैं। दूसरे और तीसरे दिन के खेल में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान हो सकता है।
डोमिनिका में मौसम की बात करे तो 12 जुलाई को डोमिनिका में बादल छाए रहेंगे। आज का टेम्प्रेचर 31 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बुधवार को 55% बारिश की आशंका है।
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी और शार्दूल ठाकुर।
क्रैग ब्रेथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, रहकीम कॉर्नवॉल, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), रैमन रीफर, केमार रोच, जेसन होल्डर, तेजनारायण चंद्रपॉल, अल्जारी जोसेफ, कर्क मैकेंजी, जोमेल वारिकन।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.