India News (इंडिया न्यूज), IND W vs SA W: भारतीय महिला टीम ने मंगलवार (9 जुलाई) को तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेट से मात दी। इस के साथ ही तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। दक्षिण अफ्रीका ने पहला मैच 12 रन से जीता था, जबकि दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। इस मैच में पूजा वस्त्रकार (4/13) और राधा यादव (3/6) की घातक गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम महज 84 रन पर आउट हो गई।
स्मृति मंधाना ने खेली तेजतर्रार पारी
बता दें कि साउथ अफ्रीका की ओर से तजमीम ब्रिट्ज ने 20 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं। जबकि एनेके बॉश ने 17 और मारिजाने कैप ने 10 रन बनाए। पूजा और राधा के अलावा अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट लिया। वहीं आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 10.5 ओवर में 88 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने 54 रन बनाए। जबकि शेफाली वर्मा ने 27 रन बनाए। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच जीता था, जबकि तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला भी जीती थी।
Gautam Gambhir Net Worth: BMW, ऑडी, आलीशान घर, जानें कितने अमीर हैं भारतीय टीम के हेड कोच -IndiaNews