संबंधित खबरें
भारत ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से हराया, रेणुका ने किया कमाल का प्रर्दशन
डॉ. मनसुख मंडाविया ने किया 'Fit India Sundays on Cycle' का शुभारंभ; CRPF, ITBP, और पूर्व WWE स्टार शैंकी सिंह ने कार्यक्रम में दी उपस्थिती
रवींद्र जडेजा के चलते कैंसिल हुआ भारत और ऑस्ट्रेलियाई के बीच मैच! जाने क्या है प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के पीछे का सच?
IND vs AUS 4th Test: किसे रास नहीं आई हिंदी? Ravindra Jadeja की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया जमकर बवाल!
'कैप्टन कूल' ने किया अन कूल काम, भड़क गई सरकार, अब भुगतना पड़ेगा ऐसा अंजाम
विराट कोहली नहीं बल्कि यह घातक ऑलराउंडर होगा RCB का अगला कप्तान! ऐसे हुआ चौंकाने वाला फैसला
News (इंडिया न्यूज), IND vs ENG 4th Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आज चौथा मैच रांची में चल रहा है। भारतीय टीम इस समय सीरीज में 2-1 से आगे है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में सात विकेट खोकर 302 रन बनाया है। आज टीम उनसे आगे खेल रही है, जो रूट ने शतक लगाया और फॉर्म में वापस आ गए हैं। वहीं ओली रॉबिन्सन भी उनका बखूबी साथ दे रहे हैं।
177 रन के स्कोर पर भारत को सातवां झटका लगा। टॉम हार्टली ने अश्विन को LBW आउट कर दिया। अश्विन सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए।
171 रन के स्कोर पर भारत का छठा विकेट गिरा। टॉम हार्टली की गेंद पर रुट ने सरफराज खान का कैच पकड़ा।सरफराज खान 14 रन बनाकर आउट हो गए।
161 रन के स्कोर पर भारत का पांचवा विकेट गिरा। शोएब बशीर ने सेट बल्लेबाज जयस्वाल को बोल्ड कर दिया।जयस्वाल 73 रन बनाकर आउट हो गए। शोएब बशीर का यह चौथा विकेट है, इससे पहले उन्होने शुभमन गिल (38), रजत पाटीदार (17) और रवींद्र जडेजा (12) को पवेलियन भेजा है।
130 रन के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा। शोएब बशीर की गेंद पर ओली पोप ने जडेजा का कैच पकड़ा। जड़ेजा 12 रन बनाकर आउट हो गए।
भारत को 112 के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका मिला है। रोहित शर्मा, शुभमन गिल के बाद रजत पाटीदार भी पवेलियन लौट गए हैं। रजत इस सीरीज में अब तक फ्लॉप साबित हुए हैं। उन्होंने इस सीरीज में अब तक 32, 9, 5 और 0 रन की पारियां खेली हैं।
भारत को दूसरा झटका 86 के स्कोर पर लगा। शोएब बशीर ने शुबमन गिल को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है। वह 38 रन बना सके। शुबमन ने यशस्वी जयसवाल के साथ 82 रन की पार्टनरशिप की। फिलहाल यशस्वी और रजत पाटीदार क्रीज पर हैं।
भारत ने आज दूसरे दिन लंच ब्रेक तक अपनी पहली पारी में एक विकेट खोकर 34 रन बना लिया है। फिलहाल यशस्वी जयसवाल 27 रन और शुभमन गिल चार रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं। चार के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा। रोहित दो रन बनाकर एंडरसन का शिकार बने। भारत अभी भी इंग्लैंड से 319 रन पीछे है।
11: 02 AM, 24 Feb 2024
भारत को 4 के स्कोर पर पहला झटका लग गया है। कप्तान रोहित शर्मा ने दो रन बनाकर जेम्स एंडरसन की गेंद पर आउट हो गए। एंडरसन ने उन्हें विकेटकीपर फॉक्स के हाथों कैच कराया। फिलहाल यशस्वी जयसवाल और शुबमन गिल क्रीज पर मौजुद हैं।
10: 51 AM, 24 Feb 2024
भारत की पहली पारी शुरू हो गई है। रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल क्रीज पर हैं। लंच में अभी आधा घंटा का समय बाकी है। टीम इंडिया चाहेगी कि तब तक कोई विकेट न गिरे।
10: 37 AM, 24 Feb 2024
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पहली पारी 353 रन पर समाप्त हुई। आज इंग्लैंड ने सात विकेट पर 302 रन से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने 51 रन जोड़ते हुए बाकी तीन विकेट गंवा दिए। तीनों विकेट रवींद्र जड़ेजा ने लिए. उन्होंने एक ही ओवर में ओली रॉबिन्सन और शोएब बशीर को पवेलियन भेजा। जडेजा ने सबसे पहले रॉबिन्सन और जो रूट की 102 रन की साझेदारी को तोड़ा। इंग्लैंड की पारी के 103वें ओवर की पहली गेंद पर रॉबिन्सन को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने कैच किया। वह 58 रन बना सके।
ये भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.