ADVERTISEMENT
होम / खेल / चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, सिराज बाहर, अर्शदीप को मिली एंट्री, जानिए कितनी दमदार दिख रही गेंदबाजी?

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, सिराज बाहर, अर्शदीप को मिली एंट्री, जानिए कितनी दमदार दिख रही गेंदबाजी?

BY: Sohail Rahman • LAST UPDATED : January 18, 2025, 3:12 pm IST
ADVERTISEMENT
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, सिराज बाहर, अर्शदीप को मिली एंट्री, जानिए कितनी दमदार दिख रही गेंदबाजी?

India Squad For Champions Trophy (चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान)

India News (इंडिया न्यूज), India Squad For Champions Trophy: जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को शनिवार (18 जनवरी, 2025) को रोहित शर्मा की अगुआई वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया। शनिवार को काफी विचार-विमर्श के बाद अजीत अगरकर ने मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय से टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें रोहित शर्मा एक बार फिर टीम की अगुआई करेंगे।तो वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। वनडे विश्व कप 2023 में हिस्सा लेने वाले अधिकांश खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है। 

इन नए खिलाड़ियों को मिली जगह

अगर हम टीम में नए चेहरे की बात करें तो, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर और यशस्वी जायसवाल हैं, जिन्हें आखिरकार भारतीय वनडे टीम में शामिल किया गया है। टूर्नामेंट के लिए टीम में ऋषभ पंत और केएल राहुल को नामित विकेटकीपर के रूप में शामिल किया है। इसके अलावा, सेलेक्टर्स ने स्पिनर के तौर पर सुंदर के साथ कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को भी टीम में शामिल किया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले चोटिल हुए कुलदीप अपनी चोट से उबरकर टीम में जगह बनाने में सफल रहे। टीम से मोहम्मद सिराज को बाहर किए जाने की सबसे उल्लेखनीय बात यह रही कि उनकी जगह अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया गया।

‘और 20-25 मिनट रह जाते तो…’ शेख हसीना का एक ऑडियो हुआ वायरल, उनकी हत्या की साजिश रचने वाले का बताया नाम, बांग्लादेश में यूनुस की हिली कुर्सी

बुमराह के फिटनेस पर रहेगी कड़ी नजर

चैंपियंस ट्रॉफी की टीम की घोषणा से पहले सबसे बड़ी चर्चा बुमराह की उपलब्धता और फिटनेस को लेकर थी। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सिडनी टेस्ट के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह की पीठ में ऐंठन हो गई थी, जिससे इस टूर्नामेंट के लिए टीम में उनकी मौजूदगी को लेकर बड़ी चिंताएं पैदा हो गई थीं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अगरकर ने खुलासा किया कि वे बुमराह पर कड़ी नजर रखेंगे और उम्मीद है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए तैयार और स्वस्थ होंगे। 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा।

600 एकड़ जमीन, आलीशान बंगला, महंगी गाड़ियां…कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं इमरान खान, अवाक रह गई कंगाल पाकिस्तान की अवाम

Tags:

Mohammad ShamiMohammad SirajRohit Sharma

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT