खेल

IND VS AUS: विश्व कप से पहले तीन मैचों के वनडे सिरीज के लिए भारत पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम, जानें पूरा शेड्यूल

India News (इंडिया न्यूज़) India, Australia ODI series Venues, Timing And Schedule:  वनडे विश्व कप से ठिक पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों का वनडे सिरीज खेला जाएगा। जिसके लिए दोनों टीमों का एलान हो चुका है। पहला मुकाबला 22 सिंतबर को खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पहुंच चुकी है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर इसकी जीनकारी दी। डेविड वार्नर ने पोस्ट कर बताया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम वनडे सीरीज के लिए भारत पहुंच चुकी है।सोशल मीडिया पोस्ट में ऑस्ट्रेलिया  के धाकड़ बल्लेबाज एयरपोर्ट पर एक पुलिसकर्मी के साथ सेल्फी लेते दिख रहे हैं।

एक बार फिर भारत आकर अच्छा लग रहा है-वार्नर

भारत पहुंचने के बाद डेविड वार्नर ने इंस्टाग्राम पर एक पुलिसकर्मी के साथ सेल्फी पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है कि एक बार फिर भारत आकर अच्छा लग रहा है। उन्होंने आगे लिखा है कि हम लोग भारत में काफी सुरक्षित होते हैं, इसके लिए आपका शुक्रिया… । वार्नर के इस पोस्ट पर 2 हजार से अधिक कमेंट है।

कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला ?

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा।
  • दूसरा मैच 24 सितंबर को इंदौर में खेला जाएगा।
  • सीरीज का अंतिम मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा।
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के तीनों मुकाबले भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा।

पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग -11

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद . शमी, मो. सिराज, प्रसीद कृष्णा

तीसरे और अंतिम वनडे के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग -11

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल*, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद। शमी, मो. सिराज

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाकी प्लेइंग -11

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिश, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा।

यह भी पढ़ें-

Divyanshi Singh

Recent Posts

Bihar News: पूर्वांचल का अपमान नहीं सहेगा भारत, सम्राट चौधरी का केजरीवाल पर प्रहार

पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय India News (इंडिया न्यूज),Bihar: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ…

5 minutes ago

क्रिसमस से पहले ब्राजील में मची तबाही, मंजर देख कांप जएगी रुह, कई लोगों की मौत

India News (इंडिया न्यूज),Brazil: दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक आकर्षण ग्रामाडो में रविवार (22 दिसंबर, 2024)…

9 minutes ago

‘यह यात्रा ऐतिहासिक थी…’ जानें PM Modi के कुवैत यात्रा कैसे रही खास

PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…

17 minutes ago

Bihar News: नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा,781 करोड़ की देंगे सौगात

वाल्मीकिनगर से होगी शुरुआत India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को धरातल…

28 minutes ago