India News(इंडिया न्यूज), India-Australia T-20: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत के दौरे पर है। इस सीरीज का चौथा मुकाबला आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार जिस स्टेडियम में आज मुकाबला खेला जाना है वहां बिजली नहीं है।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, स्टेडियम प्रबंधन ने 2009 से एक बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है। यह बिल कुल 3.16 करोड़ रुपये का है। वहीं बिल जमा नहीं होने की वजह से इस स्टेडियम की बिजली 5 साल पहले ही काट दी गई थी।
वहीं जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के अनुरोध पर एक अस्थायी कनेक्शन स्थापित किया गया। यह कनेक्शन केवल दर्शक दीर्घा और बक्सों को कवर करता है। जिस वजह से स्टेडियम के कुछ हिस्सों में बिजली नहीं है, जिसके चलते आज के मैच के दौरान फ्लडलाइट जलाने के लिए जनरेटर का सहारा लेना होगा।
रायपुर ग्रामीण मंडल प्रभारी अशोक खंडेलवाल का इस विषय में कहना है कि क्रिकेट एसोसिएशन संघ ने स्टेडियम के अस्थाई कनेक्शन की क्षमता को बढ़ा कर एक हजार किलोवोल्ट करने के लिए आवेदन दिया है। अस्थायी कनेक्शन की क्षमता 200 किलोवोल्ट की है। वहीं, स्टेडियम के बिजली कनेक्शन के कटने की बात 2018 में तब सामने आई। इस वक्त हाफ-मैराथन में भाग लेने वाले एथलीटों को पता चला कि स्टेडियम में बिजली नहीं है। जिसके बाद बताया गया कि 2009 से स्टेडियम का बिजली बिल नहीं भरा गया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.