संबंधित खबरें
ओलंपिक्स 2028 के लिए खेल मंत्री ने भारतीय खेल संघों से बेहतर प्लानिंग और पारदर्शिता की अपील
उत्तर प्रदेश की टीम रणजी मैच खेलने पहुंची पटना, 23 जनवरी से मोईनुल हक स्टेडियम में होगा मुकाबला
रियान पराग, राहुल तेवतिया और चहल की तिकड़ी शनि ट्रॉफी 2025 में करेगी जलवा
सोनिका और कैटलिन नॉब्स की मदद से ओडिशा वॉरियर्स ने पेनल्टी शूटआउट में की जीत हासिल
अंतरराष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ियों ने भारत में सांस्कृतिक धरोहर और आतिथ्य का किया गुणगान
विश्व चैंपियन बनने के बाद गुकेश का पहला बड़ा मुकाबला, नॉर्वे शतरंज 2025 में नाकामुरा से भिड़ंत
India News (इंडिया न्यूज), IND vs BAN 3rd T20 Match: भारत ने तीसरे टी20 मैच में बांग्लादेश को 133 रनों से परास्त कर दिया है। हम आपको बताते चले कि, भारत ने पहले खेलते हुए रिकॉर्ड 297 रन बनाए थे, लेकिन इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम केवल 164 रन ही बना पाई। इसी के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में बांग्लादेश का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। हैदराबाद में खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में संजू सैमसन भारतीय टीम की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे, जिन्होंने 47 गेंद में 111 रन की ऐतिहासिक पारी खेली। तो वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी फिफ्टी लगाते हुए 75 रन की पारी खेली। भारत की विजेता टीम के लिए रवि बिश्नोई ने 3 और मयंक यादव ने 2 विकेट गिराए।
इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। फिर इसके बाद संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग उतरे, लेकिन अभिषेक महज 4 रन बनाकर आउट हो गए। फिर इसके बाद सैमसन और सूर्यकुमार यादव के बीच 173 रनों की ऐतिहासिक पार्टनरशिप हुई। संजू सैमसन ने 111 रन, तो वहीं दूसरी ओर सूर्यकुमार ने 75 रन की पारी खेली। फिर उसके बाद हार्दिक पांड्या और रियान पराग ने ताबड़तोड़ अंदाज में क्रमशः 47 रन और 34 रन बना डाले। तो वहीं अगर बांग्लादेश के गेंदबाजों की बात करें तो बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा विकेट तनजिम हसन साकिब ने लिए, उन्होंने ने अपनी गेंदबाजी में तीन विकेट चटकाए।
हम आपको बताते चले कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 297 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इसके जवाब में बांग्लादेश जब बल्लेबाजी करने उतरी तो पहली ही गेंद पर मयंक यादव ने परवेज हुसैन इमोन को शून्य के स्कोर पर आउट कर पवेलियन भेज दिया। हम आपको बताते चले कि, 59 के स्कोर तक बांग्लादेश के टॉप-3 बल्लेबाज आउट हो चुके थे। फिर इसके बाद लिटन दास और तौहीद हृदय के बीच 53 रन की अहम साझेदारी हुई। लिटन ने 25 गेंद में 42 रन बनाए, वहीं तौहीद 65 रन बनाकर नाबाद लौटे। अपने टी20 करियर का आखिरी मैच खेलने आए महमूदुल्लाह भी केवल 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.