India Beat South Africa By 48 Runs In 3rd T20I
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
भारत के हरफनमौला प्रदर्शन ने दक्षिण अफ्रीका को 5 मैचों की टी-20 श्रृंखला के तीसरे टी-20 मुकाबले में 48 रन से मात दे दी। यह मुकाबला मंगलवार को विशाखापत्तनम के राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जहां भारत ने दक्षिण अफ्रीका को चारों खाने चित्त कर दिया और अपने आप को इस सीरीज में अभी भी जिन्दा रखा।
करो या मरो की इस जीत के साथ भारत ने 5 मैचों की टी-20 सीरीज में अपना खाता खोल दिया है। श्रृंखला अभी भी 2-1 से दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में है। चौथा टी-20 मुकाबला शुक्रवार को सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, गुजरात में खेला जाएगा। अगर भारत अगले टी-20 मैच में भी जीत दर्ज करता है, तो निर्णायक मुकाबला बेहद रोमांचक होगा।
लेकिन अगर दक्षिण अफ्रीका अगले टी-20 में जीत हांसिल करती है, तो वह सीरीज पर अपना कब्ज़ा कर लेगी। हालांकि भारत की टीम अब लय में लौट चुकी है। सीरीज के अगले दोनों टी-20 मुकाबलों में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीता और पहले भारत (India) को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी रही। पहले विकेट के लिए ऋतुराज गायकवाड़ (57) और ईशान किशन (54) के बीच 97 रन की शानदार साझेदारी हुई।
गायकवाड़ 35 गेंदों पर 57 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर ने 2 बड़े शॉट्स जरूर खेले, लेकिन वें भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए। इसके बाद भारत की पारी पटरी से उतर गई और भारतीय बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए।
एक समय 200 के पार दिख रहा स्कोर सिर्फ 179 तक ही पहुंच सका। अंत में हार्दिक पंड्या ने कुछ अच्छे शॉट्स जरूर खेले। लेकिन वें भारत को 200 के करीब भी नहीं पहुंचा पाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए ड्वेन प्रिटोरियस चार ओवरों में 2/29 के साथ अग्रणी गेंदबाज थे। रबाडा, शम्सी और महाराज को भी एक-एक विकेट मिला।
India ने आसानी से जीता मैच
180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले 6 ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ 28 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को हाथ खोलने के ज्यादा मौके नहीं दिए।
भारत (India) के सभी गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी की। इस मैच में युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल ने गेंद के साथ अभिनय किया, क्योंकि उन्होंने क्रमशः तीन और चार विकेट हासिल किए।भुवनेश्वर कुमार और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया।
युजवेंद्र चहल ने बीच के ओवरों में दक्षिण अफ्रीका के 3 विकेट चटकाए और उनके बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ तोड़ दी थी। दक्षिण अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा समय तक क्रीज पर नहीं टिक सका। दक्षिण अफ्रीका की टीम 131 रनों पर ढेर हो गई और भारत ने इस मैच को आसानी से 48 रन से जीत लिया।