ADVERTISEMENT
होम / खेल /  Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारत ने रचा इतिहास, महिला कबड्डी टीम ने दिया 100वां मेडल 

 Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारत ने रचा इतिहास, महिला कबड्डी टीम ने दिया 100वां मेडल 

BY: Reepu kumari • LAST UPDATED : October 7, 2023, 9:14 am IST
ADVERTISEMENT
 Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारत ने रचा इतिहास, महिला कबड्डी टीम ने दिया 100वां मेडल 

Asian Games 2023

India News (इंडिया न्यूज), Asian Games 2023, New Delhi: देश के लिए ऐतिहासिक पल। 72 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत ने एशियन गेम्स में पहली बार 100 मेडल जीता है। भारतीय महिला कबड्डी टीम ने ताइवान को मात देते हुए भारत की झोली में 100वां मेडल डाल दिया। इनमें 25 गोल्ड मेडल भी शामिल है। अब तक भारत ने  35 सिल्वर और 40 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं। जान ले कि फाइनल बड़ा ही मजेदार रहा। महिला टीम ने ताइवान को करारी शिकस्त देते हुए 26-25 से हरा दिया। वहीं दूसरी ओर आज पुरुष कबड्डी टीम पर भी गोल्ड  के लिए नजर अटकी रहेंगी। साथ ही पुरुष क्रिकेट भी गोल्ड के मुकाबले में अफगानिस्तान महा मुकाबला करेगी। जान लें कि  महिला क्रिकेट टीम पहले ही गोल्ड पर कब्जा जमा चुकी हैं।

भारत का 100 मेडल वाला सफर

  • शुक्रवार तक 95 मेडल जीते
  • शनिवार को पहले 4 मेडल आर्चरी में आए
  • सुरेश वेन्नम और ओजस देवताले ने गोल्ड जीता
  • अभिषेक वर्मा ने सिल्वर तो अदिति स्वामी ने ब्रॉन्ज अपने नाम किया
  •  भारत ने 2018 एशियन गेम्स में सबसे अधिक 70 मेडल जीते
  • एशियन गेम्स में अब तक सबसे अधिक 29 मेडल एथलेटिक्स में आए
  • भारतीय शूटर्स ने 22 मेडल अपने नाम किए
  • आर्चरी टीम भी 9 मेडल जीतने में सफल रही।
  • ज्योति सुरेखा वेन्नम और ओजस देवताले ने गोल्ड मेडल की हैट्रिक लगाई
  • जबकि अदिति स्वामी को ब्रॉन्ज मिला
  • आर्चरी टीम ने कुल 9 मेडल जीते
  • भारत ने इंचियोन में 2014 में हुए खेलों में 3 मेडल जीते थे।
  •  गुरू और शिष्य के मुकाबले में 21 वर्ष के विश्व चैम्पियन देवताले ने 34 वर्ष के अभिषेक वर्मा को 149-147 से मात दी।

यह भी पढ़ें:-

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT