Team India ODI World Record: 11 जनवरी को भारत ने पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम ने 49 ओवर में 301 रनों का टारगेट हासिल कर लिया. वनडे क्रिकेट में ऐसा 20वीं बार था, जब भारतीय टीम ने 300 से ज्यादा का टारगेट चेज किया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट इतिहास में नया रिकॉर्ड बना दिया है. भारतीय टीम पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने वनडे में 20 बार 300 से ज्यादा का टारगेट चेज किया है. इससे पहले कोई दूसरी टीम ऐसा नहीं कर पाई. दुनिया की कोई भी टीम अभी तक 15 से ज्यादा बार यह कारनामा नहीं कर पाई है.
भारत के बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है, जिन्होंने वनडे क्रिकेट के इतिहास में 15 बार 300 से ज्यादा का टारगेट हासिल किया है. इसके अलावा तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया, चौथे नंबर पर पाकिस्तान हैं. वहीं, न्यूजीलैंड और श्रीलंका इस लिस्ट में संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर हैं.
वनडे में सबसे ज्यादा बार 300+ चेज
- भारत- 20
- इंग्लैंड- 15
- ऑस्ट्रेलिया- 14
- पाकिस्तान- 12
- न्यूजीलैंड/श्रीलंका- 11
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का दूसरा बड़ा रन चेज
रविवार को वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 301 रनों का टारगेट चेज किया. यह भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा सबसे बड़ा रन चेज है. इससे पहले भारतीय टीम ने साल 2010 में बेंगलुरु में कीवी टीम के खिलाफ 316 रन का टारगेट चेज किया था. उसके 16 साल बाद भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 300 से ज्यादा रनों का टारगेट हासिल किया है.
भारत ने सीरीज में ली 1-0 की लीड
भारत बनाम न्यूजीलैंड के पहले वनडे मैच की बात करें, तो इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 रन बनाए थे. कीवी टीम की ओर से डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स और डेवोन कॉनवे ने अर्धशतक लगाया था. इसके बाद भारतीय टीम 301 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी. भारत की ओर से विराट कोहली ने सबसे बड़ी 93 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान शुभमन गिल ने 56 रनों की पारी खेली, जबकि उप-कप्तान श्रेयस अय्यर ने 49 रनों का योगदान दिया. इसके दम पर भारतीय टीम ने 49 ओवर में टारगेट चेज कर लिया. इसी के साथ भारतीय टीम ने इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.