होम / कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पहले दिन भारत ने की शानदार शुरुआत, मुक्केबाजी और बैडमिंटन में पाकिस्तान को धोया

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पहले दिन भारत ने की शानदार शुरुआत, मुक्केबाजी और बैडमिंटन में पाकिस्तान को धोया

Naveen Sharma • LAST UPDATED : July 30, 2022, 2:31 pm IST
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पहले दिन भारत ने की शानदार शुरुआत, मुक्केबाजी और बैडमिंटन में पाकिस्तान को धोया

CWG 2022

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली, (CWG 2022):

राष्ट्रमंडल खेलों 2022 (CWG 2022) के पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छी शुरुआत की। भारतीय मुक्केबाज शिव थापा ने बॉक्सिंग में पाकिस्तानी प्रतिद्वंद्वी बलोच सुलेमान को अपने ताबड़तोड़ मुक्कों से पस्त कर दिया। वहीं, दूसरी तरफ बैडमिंटन के मिक्स्ड टीम इवेंट में भी भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी।

विमेंस हॉकी में भी भारत ने बढ़त बनाते हुए पहले मुकाबले में घाना को 5-0 के बड़े अंतर से हराया। टेबल टेनिस में भारतीय महिला टीम ने अपने दोनों मुकाबला जीते। पुरुष टीम ने भी अपना पहला मुकाबला जीता। स्क्वॉश में भारत ने जीत के साथ शुरुआत की। हालांकि क्रिकेट में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया।

शिव ने बलोच को 5-0 से दी पटखनी

एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारतीय मुक्केबाज शिवा थापा ने 63.5 kg कैटेगरी में पाकिस्तान के बलोच सुलेमान को अपने मुक्कों के आगे सरेंडर करने के लिए मजबूर कर दिया। शिव ने मुकाबले की शुरुआत से ही अच्छी शुरुआत करते हुए बलोच को वापसी करने का मौका ही नहीं दिया। शिव ने बलोच को 5-0 से हराकर राउंड ऑफ 16 के लिए क्वालिफाई किया। इसी जीत के साथ शिव ने भारतीय अभियान का शानदार आगाज हुआ।

टेबल टेनिस में क्वार्टर फाइनल में पंहुचा भारत

भारतीय महिला और पुरुष टीम टेबल टेनिस के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। एक तरफ पुरुष टीम ने बारबाडोस और सिंगापुर को हराया। वहीं, दूसरी तरफ महिला टीम ने साउथ अफ्रीका और फिजी आइलैंड पर जीत दर्ज की।

तैराकी के फाइनल में पहुंचे श्रीहरि

भारतीय स्विमर श्रीहरि नटराज ने इतिहास रच दिया है। 21 साल के श्रीहरि नटराज ने मेन्स 100 मीटर बैकस्ट्रोक इवेंट के सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन किया और 54.55 सेकंड का समय निकालकर चौथे स्थान पर रहे। इस तरह उन्होंने तैराकी में 7वां स्थान प्राप्त किया और फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। मेडल जीतने के लिए उनका फाइनल मुकाबला आज देर रात 1.35 बजे होगा।

स्क्वॉश में अनाहत और अभय सिंह की जीत

कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG 2022) में भारत की सबसे युवा स्क्वॉश खिलाड़ी अनाहत सिंह ने विमेंस सिंगल्स में जीत के साथ शुरुआत की है। अनाहत ने सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस के जैडा रॉस को लगातार तीन खेलों में मात दी। अनाहत ने पहला गेम 11-5 जीता। दूसरे गेम में जैडा रॉस को 11-2 से हराया।

इसके बाद तीसरा गेम पर भी 11-0 कब्जा किया। मेंस सिंगल्स में अभय सिंह ने भी जीत हांसिल की। उन्होंने ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड के जो चैपमैन को 11-5, 11-5, 11-5 से हराकर अगले दौर में जगह पक्की की।

टेबल टेनिस में महिला टीम ने दूसरा मुकाबला भी जीता

टेबल टेनिस में भारतीय महिला टीम ने ग्रुप-2 के मुकाबले में फिजी को 3-0 से हराया। दिया पराग चितले और श्रीजा की जोड़ी ने डबल्स में फिजी की तौआ टिटाना और ग्रेस रोजी यी को पहले मैच में 11-8, 11-3, 11-5 से हराया। इसके बाद सिंगल्स कैटेगरी में मनिका बत्रा ने कैरोलिन ली को 11-2, 11-4, 11-2 से आसानी से हरा दिया और

टीम इंडिया को 2-0 की बढ़त दिलाई। आखिरी मैच में श्रीजा अकुला ने ग्रेस रोजी यी को 11-7, 11-1, 11-2 से हराया और टीम इंडिया को 3-0 से जीत दिला दी। फिजी से पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम को 3-0 से हराया था।

हॉकी में घाना को 5-0 से रौंदा

भारतीय महिला हॉकी टीम ने भी राष्ट्रमंडल खेलों (CWG 2022) में शानदार शुरुआत करते हुए घाना को पहले मुकाबले में 5-0 से रौंदा। भारत ने इस मुकाबले में घाना पर शुरुआत से ही दबाव बनाते हुए जीत दर्ज की। टीम इंडिया के लिए गुरजीत कौर ने सबसे ज्यादा दो गोल किए। नेहा गोयल, संगीता कुमारी और सलिमा टेटे ने 1-1 गोल किया। भारतीय महिला टीम शनिवार 30 जुलाई को वेल्स के खिलाफ अपना दूसरा ग्रुप मुकाबला खेलेगी।

बैडमिंटन मिक्स्ड टीम इवेंट में पाकिस्तान पर 5-0 से जीत

बैडमिंटन मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से था। भारत ने पाकिस्तान को ग्रुप-ए में 5-0 से रौंदा। भारत ने पहले मिक्स्ड डबल्स और इसके बाद मेंस सिंगल्स और डबल्स और विमेंस सिंगल्स और डबल्स में सीधे गेमों में पाकिस्तान पर जीत हासिल की।

पहला मुकाबला (मिक्स्ड डबल्स): अश्विनी पोनप्पा और सुमित रेड्डी की भारतीय जोड़ी ने मुहम्मद इरफान सईद भट्टी और गजाला सिद्दीकी की जोड़ी को डबल्स में हराया। भारत ने पाकिस्तान को 21-9, 21-12 से मात दी।

दूसरा मुकाबला ( मेंस सिंगल्स): किंदाबी श्रीकांत ने मुराद अली पर 21-7, 21-12 से जीत दर्ज की।

तीसरा मुकाबला (विमेंस सिंगल्स): पीवी सिंधु ने माहूर शहजाद को 21-7, 21-6 से मात दी।

चौथा मुकाबला (मेन्स डबल्स ): भारत के सात्विकसाईराज रैंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी ने पाकिस्तान के मुराद अली और मोहम्मद इरफान की जोड़ी को 21-12, 21-9 से हराया।

पांचवां मुकाला ( विमेंस डबल्स): त्रिषा जॉली और पुलेला गायत्री गोपीचंद की महिला जोड़ी ने पाकिस्तान की माहूर शहजाद और गजाला सिद्दकी की पाकिस्तानी जोड़ी को 21-4, 21-5 से हराया।

भारतीय महिला टेबल टेनिस ने साउथ अफ्रीका और फिजी को हराया

भारत ने टेबल टेनिस के महिला ग्रुप-2 के क्वालिफिकेशन राउंड में साउथ अफ्रीका को 3-0 से हरा दिया। भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक डबल्स और दो सिंगल्स मुकाबलों में जीत दर्ज की। आपको बता दें कि टेबल टेनिस के टीम इवेंट बेस्ट ऑफ फाइव के आधार पर खेले जाते हैं। तीन मैच जीतने वाली टीम मुकाबला जीत जाती है।

पहला मुकाबला (डबल्स): पहले डबल्स मुकाबले में सृजा अकुला और रीत टेनिसन की भारतीय जोड़ी ने साउथ अफ्रीका की लैला एडवर्ड और दानिशा पटेल की जोड़ी को 11-7, 11-7, 11-5 से पटखनी दी। इस जीत ने भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई।

दूसरा मुकाबला (सिंगल्स): भारतीय खिलाड़ी मणिका बत्रा ने सिंगल्स में साउथ अफ्रीका मुश्फिकुह कलाम को सीधे सेट में 11-5, 11- 3, 11-2 से हराया है।

तीसरा मुकाबला (सिंगल्स): सृजा अकुला ने दानिशा जयवंत पटेल को 11-5, 11-3, 11-6 से हराया। इस जीत के साथ भारत को 3-0 की अजेय बढ़त मिली और इस मुकाबले में जीत भी।

टेबल टेनिस में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला मुकाबला जीतने के बाद भारत ने टीम इवेंट ग्रुप-2 के दूसरे मैच में फिजी को भी 3-0 से हराया। दिया पराग चितले और श्रीजा की जोड़ी ने फिजी की तौआ टिटाना और ग्रेस रोजी यी को 11-8, 11-3, 11-5 से हराया।

इसके बाद मनिका बत्रा ने कैरोलिन ली को 11-2, 11-4, 11-2 से आसानी से हरा दिया और टीम इंडिया को 2-0 की बढ़त दिलाई। आखिरी मैच में श्रीजा अकुला ने ग्रेस रोजी यी को 11-7, 11-1, 11-2 से हराया और टीम इंडिया को 3-0 से जीत दिला दी।

मेंस कैटेगरी में भारत ने बारबाडोस और सिंगापुर पर दर्ज की जीत

भारतीय विमेंस टेबल टेनिस टीम के बाद मेंस टीम ने भी CWG 2022 में जीत के साथ अभियान की शुरुआत की है। भारतीय टीम ने बारबाडोस को 3-0 से मात दी। हरमीत और साथियान ने मेंस डबल्स मैच में केविन और टिरसी नाइट को 11-9, 11-9, 11-4 से मात दी।

सिंगल्स में शरथ कमल ने मैक्सवेल को 15 मिनट से कम समय में ही 11-5, 11-3, 11-3 से हराया। उसके बाद साथियान ने टिरसी नाइट के खिलाफ 11-4, 11-4, 11-5 से जीत दर्ज की। बारबाडोस से 3-0 से जीतने के बाद भारत ने सिंगापुर को भी 3-0 से हराया। सिंगापुर के खिलाफ पहले डबल्स मैच में हरमीत देसाई और

साथियान ज्ञानसेकरन की जोड़ी ने शाओ फेंग एथन पोह और क्लेरेंस च्यू जे यू की जोड़ी को 11-5, 11-5, 9-11, 11-2 से हरा दिया। इसके बाद अचंता शरथ कमल ने यू इन कोएन पैंग को 11-8, 11-9, 11-9 से हराया। तीसरे मैच में साथियान ज्ञानसेखरन ने के झे यू क्लेरेंस च्यू के खिलाफ 11-7, 11-5, 11-8 से जीत दर्ज की।

लॉन बॉल में मिली हार

लॉन बॉल में भारत की तानिया चौधरी को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें स्कॉटलैंड की डी हॉन्ग ने 21-10 से पटखनी दी। राउंड-1 के टीम मुकाबले में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने 23-21 से पराजित किया। लॉन बॉल के पुरुष ट्रिपल सेक्शनल प्ले के पहले राउंड में भारत को निराशा हाथ लगी। भारत को न्यूजीलैंड ने 23-6 से हराया। इसके बाद स्कॉटलैंड से भी भारत को 19-12 से हार का सामना करना पड़ा।

साइकिलिंग मेन्स टीम स्प्रिंट

ऑस्ट्रेलिया ने 42.222 के समय के साथ राष्ट्रमंडल खेलों (CWG 2022) का नया रिकॉर्ड बनाया। इंग्लैंड की टीम 43.296 के समय के साथ फाइनल में पहुंच गई है। फाइनल में इंग्लैंड का सामना ऑस्ट्रेलियाई टीम से होगा। न्यूजीलैंड और कनाडा तीसरे और चौथे स्थान पर रहे। दोनों के बीच कांस्य पदक के लिए मुकाबला होगा। क्वालिफाइंग राउंड में भारतीय टीम 44.702 के समय के साथ छठे स्थान पर रही। टीम में वाई रोजित सिंह, डेविड बेकहम और रोनाल्डो लैटनजम शामिल रहे।

क्रिकेट में ऑस्टेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया

राष्ट्रमंडल खेलों (CWG 2022) में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है। पहला मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 155 रन का लक्ष्य दिया।

भारत के दिए लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने एश्ली गार्डनर, ग्रेस हैरिस और एलाना किंग की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर 19 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीत दर्ज की। भारत की तरफ से रेणुका सिंह ठाकुर ने 4 विकेट झटके। हरमनप्रीत कौर ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में 52 रन बनाए।

ये भी पढ़ें : भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टी-20 में वेस्टइंडीज पर जीत के बाद टीम के प्रदर्शन की सराहना की

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT