Live
Search
Home > खेल > India Open 2026: पीवी सिंधू पहले दौर से बाहर… श्रीकांत, प्रणय और मालविका अगले राउंड में पहुंचे

India Open 2026: पीवी सिंधू पहले दौर से बाहर… श्रीकांत, प्रणय और मालविका अगले राउंड में पहुंचे

पीवी सिंधू इंडिया ओपन 2026 से बाहर हो गई. उन्हें वियतनाम की प्लेयर से हार का सामना करना पड़ा. भारत के लिए श्रीकांत, प्रणय और मालविका अगले राउंड में पहुंचे.

Written By: Satyam Sengar
Last Updated: January 14, 2026 18:00:26 IST

नई दिल्ली. भारत के लिए इंडिया ओपन 2026 के पहले दौर में मिले जुले परिणाम देखने को मिले, जहां कुछ खिलाड़ी निराश हुए तो कुछ ने उम्मीदें बढ़ाईं. महिला सिंगल्स में दो‑बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू का सफर पहले ही दौर में समाप्त हो गया. उन्होंने वियतनाम की थुई लिन एनगुएन के खिलाफ कड़ी टक्कर दी, लेकिन 22‑20, 12‑21, 15‑21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं. सिंधू ने पहला गेम जीतकर अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन दूसरे और तीसरे गेम में उनका खेल संतुलित नहीं रहा.

मेंस सिंगल्स में किदांबी श्रीकांत ने शानदार वापसी करते हुए पहले सेट में 15‑21 से हारने के बाद अगले दो सेट 21‑6, 21‑19 से जीत दर्ज की और दूसरे दौर में प्रवेश किया. इसी तरह, अनुभवी एच.एस. प्रणय ने भी पहला सेट 18‑21 से गंवाया, लेकिन अगले दो सेट 21‑14 और 21‑17 से जीतकर भारत की जीत में योगदान दिया. महिलाओं की ओर से मालविका बंसोद ने चोट के बाद वापसी करते हुए सीधे सेट 21‑16, 21‑13 से जीत हासिल की और दर्शकों को उत्साहित किया.

डबल्स मुकाबलों में त्रीसा जोली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने अपने विरोधियों को 21‑18, 21‑19 से हराकर मजबूत शुरुआत की. हालांकि, मिक्स्ड डबल्स में भारतीय जोड़ों को शुरुआती दौर में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन यह खिलाड़ियों को मूल्यवान अनुभव देने वाला साबित हुआ.

कुल मिलाकर, पहले दिन के मुकाबलों ने साफ कर दिया कि भारतीय खिलाड़ी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अपने खेल को साबित करने की क्षमता रखते हैं. कुछ खिलाड़ियों की हार ने निराशा पैदा की, लेकिन श्रीकांत, प्रणय और मालविका जैसी जीत ने उम्मीद जगाई. 

MORE NEWS

Home > खेल > India Open 2026: पीवी सिंधू पहले दौर से बाहर… श्रीकांत, प्रणय और मालविका अगले राउंड में पहुंचे

India Open 2026: पीवी सिंधू पहले दौर से बाहर… श्रीकांत, प्रणय और मालविका अगले राउंड में पहुंचे

पीवी सिंधू इंडिया ओपन 2026 से बाहर हो गई. उन्हें वियतनाम की प्लेयर से हार का सामना करना पड़ा. भारत के लिए श्रीकांत, प्रणय और मालविका अगले राउंड में पहुंचे.

Written By: Satyam Sengar
Last Updated: January 14, 2026 18:00:26 IST

नई दिल्ली. भारत के लिए इंडिया ओपन 2026 के पहले दौर में मिले जुले परिणाम देखने को मिले, जहां कुछ खिलाड़ी निराश हुए तो कुछ ने उम्मीदें बढ़ाईं. महिला सिंगल्स में दो‑बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू का सफर पहले ही दौर में समाप्त हो गया. उन्होंने वियतनाम की थुई लिन एनगुएन के खिलाफ कड़ी टक्कर दी, लेकिन 22‑20, 12‑21, 15‑21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं. सिंधू ने पहला गेम जीतकर अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन दूसरे और तीसरे गेम में उनका खेल संतुलित नहीं रहा.

मेंस सिंगल्स में किदांबी श्रीकांत ने शानदार वापसी करते हुए पहले सेट में 15‑21 से हारने के बाद अगले दो सेट 21‑6, 21‑19 से जीत दर्ज की और दूसरे दौर में प्रवेश किया. इसी तरह, अनुभवी एच.एस. प्रणय ने भी पहला सेट 18‑21 से गंवाया, लेकिन अगले दो सेट 21‑14 और 21‑17 से जीतकर भारत की जीत में योगदान दिया. महिलाओं की ओर से मालविका बंसोद ने चोट के बाद वापसी करते हुए सीधे सेट 21‑16, 21‑13 से जीत हासिल की और दर्शकों को उत्साहित किया.

डबल्स मुकाबलों में त्रीसा जोली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने अपने विरोधियों को 21‑18, 21‑19 से हराकर मजबूत शुरुआत की. हालांकि, मिक्स्ड डबल्स में भारतीय जोड़ों को शुरुआती दौर में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन यह खिलाड़ियों को मूल्यवान अनुभव देने वाला साबित हुआ.

कुल मिलाकर, पहले दिन के मुकाबलों ने साफ कर दिया कि भारतीय खिलाड़ी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अपने खेल को साबित करने की क्षमता रखते हैं. कुछ खिलाड़ियों की हार ने निराशा पैदा की, लेकिन श्रीकांत, प्रणय और मालविका जैसी जीत ने उम्मीद जगाई. 

MORE NEWS