IND vs PAK Cricket Match: क्रिकेट फैंस को हमेशा भारत और पाकिस्तान की राइवलरी का इंतजार रहता है. पुरुष क्रिकेट से लेकर महिला और जूनियर क्रिकेट तक हर जगह भारत-पाकिस्तान का मुकाबला बेहद रोमांचक होता है. भारत-पाक के बीच बाइलेटरल सीरीज नहीं खेली जाती है. ये दोनों देश सिर्फ ICC और ACC जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में आमने-सामने होते हैं. ऐसे में क्रिकेट फैंस को भारत-पाकिस्तान का मुकाबला देखने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है. अगले महीने 15 फरवरी को ICC टी20 वर्ल्ड कप में भारत की सीनियर पुरुष टीम का पाकिस्तान के साथ मुकाबला होगा. इसी दिन भारत-पाकिस्तान के बीच एक दूसरा मुकाबला भी खेला जाएगा. हालांकि भारत-पाक का दूसरा वर्ल्ड कप में नहीं, बल्कि ACC के टूर्नामेंट में खेला जाएगा. इसका मतलब है कि क्रिकेट फैंस को एक ही दिन भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबले का डबल डोज मिलेगा. इससे खेल का रोमांच भी बढ़ जाएगा. नीचे पढ़ें पूरी डिटेल्स…
ACC ने जारी किया शेड्यूल
15 जनवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच 2 क्रिकेट मैच खेले जाएंगे. दरअशल, एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने विमेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2026 टूर्नामेंट के शेड्यूल जारी कर दिया है. इस टूर्नामेंट का आयोजन 13 फरवरी से 22 फरवरी तक किया जाएगा, जो टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट थाईलैंड के बैंकॉक में खेला जाएगा. ACC की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, भारत-ए और पाकिस्तान-ए की टीम को ग्रुप-ए में रखा गया है. इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें खेलेंगी. इस शेड्यूल के अनुसार, ग्रुप ए में भारत ‘ए’, पाकिस्तान ‘ए’ के साथ-साथ यूएई और नेपाल भी शामिल है. वहीं, ग्रुप बी में बांग्लादेश ‘ए’, श्रीलंका ‘ए’, मलेशिया और थाईलैंड को रखा गया है.
𝟐𝟎𝟐𝟔 𝐢𝐬 𝐭𝐡𝐞 𝐲𝐞𝐚𝐫 𝐨𝐟 𝐰𝐨𝐦𝐞𝐧’𝐬 𝐜𝐫𝐢𝐜𝐤𝐞𝐭 ~ 𝐚𝐧𝐝 𝐢𝐭 𝐛𝐞𝐠𝐢𝐧𝐬 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐭𝐡𝐞 𝐧𝐞𝐱𝐭 𝐠𝐞𝐧𝐞𝐫𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 🌟
The #DPWorldWomensAsiaCupRisingStars2026 is set to bring bold performances, big moments and the future of Asian cricket to the forefront. pic.twitter.com/Vt4FgRy14A
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) January 19, 2026
1 ही दिन भारत-पाकिस्तान के बीच 2 मैच
विमेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2026 टूर्नामेंट में भारत-ए की टीम 13 फरवरी को यूएई के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी. इसके बाद 15 फरवरी को पाकिस्तान-ए के खिलाफ भारत-ए का मुकाबला होगा. फिर 17 फरवरी को भारत-ए और नेपाल के बीच मुकाबला होगा. वहीं, दूसरी ओर 15 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच ICC टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला भी खेला जाएगा.
15 फरवरी को भारत-पाक का महामुकाबला
7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड की शुरुआत होने वाली है. इस टूर्नामेंट में भारत की पुरुष टीम यूएसए के खिलाफ 7 फरवरी को अपना पहला मुकाबला खेलेगी. इसके बाद 12 फरवरी को भारत का मुकाबला नामीबिया से होगा. फिर 15 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. पाकिस्तान के बाद भारतीय टीम 18 फरवरी को नीदरैंड के साथ मुकाबला खेलेगी.