India Sri Lanka Test Series : रोहित ने पंत को बताया मिनटों में खेल को बदलने वाली शख्सियत - India News
होम / India Sri Lanka Test Series : रोहित ने पंत को बताया मिनटों में खेल को बदलने वाली शख्सियत

India Sri Lanka Test Series : रोहित ने पंत को बताया मिनटों में खेल को बदलने वाली शख्सियत

Harpreet Singh • LAST UPDATED : March 15, 2022, 5:55 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India Sri Lanka Test Series : रोहित ने पंत को बताया मिनटों में खेल को बदलने वाली शख्सियत

India Sri Lanka Test Series

इंडिया न्यूज बेंगलुरु :

India Sri Lanka Test Series: हाल ही में खेले जा रहे श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभपंत ने मैन आफ द सीरीज पर अपनी पकड़ कायम रखी है।

वहीं इस सीरीज के बाद पहली बार टेस्ट सीरीज में कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा ने पंत की तारीफ में कहा कि उनके नेचुरल गेम खेलने देना चाहिए। उनके अंदर कुछ ही मिनटो में खेल की दिशा को बदल देने की योग्यता है।

40 मिनट में बदल देते हैं खेल की दिशा

शर्मा ने कहा- कि हम जानते हैं कि वे किस तरह की बल्लेबाजी करते हैं। उन्हें स्वाभाविक खेलने की आजादी देनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि वे 40 मिनट में खेल की दिशा को बदलकर अपने पक्ष में कर सकते हैं।

इसके साथ ही पंत को मैच की स्थिति और पिच को भी ध्यान रखना होगा। उनकी खेलने की कला में लगातार सुधार हो रहा है। बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेट के पीछे भी उनका प्रदर्शन शानदार रहता है।

स्वयं के प्रदर्शन को स्वीकारें पंत (India Sri Lanka Test Series)

इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड एवं घरेलू पिचों पर कीपिंग और बल्लेबाजी का अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं रोहित शर्मा ने ऋषभपंत के बारे में कहा कि उन्हें अपने द्वारा लगाए गए शॉट को स्वीकारना होगा। कई बार देखने में आया है कि वे किसी गलत शॉट पर निराश होकर अपने सिर को पीटने लगते हैं, जिसे उन्हें स्वीकार करना होगा।

कपिल देव का 40 साल पुराना रिकार्ड किया अपने नाम

पंत ने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 120.12 की स्ट्राइक रेट से 185 रन बनाए। उन्होंने मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 96 रन की पारी खेली।

बेंगलुरु में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में दूसरी पारी में कपिल देव का 40 साल पुराना रिकार्ड भी तोड़कर अपने नाम कर लिया है। पंत ने मात्र 28 गेंदों पर 50 रन का आंकड़ा छूकर भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज का खिताब भी अपने नाम कर लिया है।

यह रिकार्ड भी पहले कपिल देव के नाम था। बता दें कि कपिल ने 1982 में कराची में पाकिस्तान के खिलाफ 30 गेंदों पर सबसे तेज शानदार 50 रन बनाए थे।

टेस्ट में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बने (IndiaSri Lanka Test Series)

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभपंत ने बेंगलुरु में 28 गेंदों पर 50 रन बनाकर सबसे तेज फिफ्टी बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज का रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया है। इससे पहले न्यूजीलैंड के इयान स्मिथ ने सान 1990 में पाकिस्तान के खिलाफ और भारत के महेंद्र सिंह धोनी ने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए 34 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था।

लगातार पहले दो टेस्ट मैच जीतने वाले भारत के 5वें कप्तान बने रोहित

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराकर सीरीज पर अपना कब्जा किया है। भारतीय टीम ने मोहाली में टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के साथ टेस्ट मैच को 238 रन से जीत लिया।

आपको बता दें कि बेंगलुरु में जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की फुल टाइम कप्तानी में टीम की लगातार यह 14वीं जीत रही। हिटमैन जब से भारत के कप्तान बने हैं, तब से एक भी मैच को भारतीय टीम ने नहीं हारा है। तीनों फॉर्मेट में फुल टाइम कैप्टन बनने के बाद 9 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेले हैं।

इन सभी मैचों में जीत भी मिली है। वहीं, कप्तान रोहित ने लगातार 5वीं बार क्लीन स्वीप किया। इसके साथ ही रोहित लगातार पहले दो टेस्ट मैच जीतने वाले भारत के 5वें कप्तान भी बने हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और अजिंक्य रहाणे ने भी अपनी कप्तानी में ऐसा किया था। India-Sri Lanka Test Series

Also Read : MI Schedule For IPL 2022 जानिए आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का पूरा शेड्यूल

Also Read : CSK Schedule For IPL 2022 जानिए आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा शेड्यूल

Connect With Us: Twitter । Facebook

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT