संबंधित खबरें
ओलंपिक्स 2028 के लिए खेल मंत्री ने भारतीय खेल संघों से बेहतर प्लानिंग और पारदर्शिता की अपील
उत्तर प्रदेश की टीम रणजी मैच खेलने पहुंची पटना, 23 जनवरी से मोईनुल हक स्टेडियम में होगा मुकाबला
रियान पराग, राहुल तेवतिया और चहल की तिकड़ी शनि ट्रॉफी 2025 में करेगी जलवा
सोनिका और कैटलिन नॉब्स की मदद से ओडिशा वॉरियर्स ने पेनल्टी शूटआउट में की जीत हासिल
अंतरराष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ियों ने भारत में सांस्कृतिक धरोहर और आतिथ्य का किया गुणगान
विश्व चैंपियन बनने के बाद गुकेश का पहला बड़ा मुकाबला, नॉर्वे शतरंज 2025 में नाकामुरा से भिड़ंत
India News (इंडिया न्यूज), Arjun Babuta: पेरिस ओलंपिक में तीसरा दिन भारत के लिए अच्छा नहीं गुजरा। भारत के स्टार शूटर अर्जुन बाबूता पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में पदक से चूक गए। अर्जुन बाबूता 15वें शॉट तक शीर्ष तीन में थे। कभी दूसरे तो कभी तीसरे नंबर पर आते, लेकिन पदक नहीं जीत पाए। एक समय वे पहले स्थान पर चल रहे लिहे शेंग से 0.1 अंक पीछे थे। इसके बाद उनका फॉर्म खराब हुआ और 16वें शॉट के बाद वे चौथे स्थान पर खिसक गए। चौथे स्थान पर पहुंचते ही वे 17वें और 18वें शॉट में एलिमिनेशन में पहुंच गए। उनका सामना मरीचित मीरान से था।
बता दें कि, निशानेबाज अर्जुन बबूता अपने 17वें प्रयास में 10.3 शॉट लगाए, जबकि मीरान ने 10.6 शॉट लगाए। 18वें प्रयास में मीरान ने फिर 10.6 शॉट लगाए, जबकि बाबूता ने 9.9 शॉट लगाए। इसके साथ ही बाबूता कुल 230 स्कोर के साथ एलिमिनेशन में पहुंच गए। वहीं, चीन के शेंग लिहाओ ने 252.2 के ओलंपिक रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता। वहीं स्वीडन के विक्टर लिंडग्रेन ने 251.4 के स्कोर के साथ रजत पदक जीता। क्रोएशिया के मारीच मिरान ने 230 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता। अर्जुन का अंतिम स्कोर 208.4 रहा।
Rohan Bopanna ने टेनिस से संन्यास लेने का ऐलान किया, Paris Olympics में खेला अपना आखिरी मैच
#WATCH | Chateauroux, France: On securing 4th position in men’s 10-metre air rifle at the Paris Olympics, Indian shooter Arjun Babuta says, “Today was not my day. I have to accept it and move on. It will definitely make me stronger… I also spoke to Abhinav Bindra yesterday and… pic.twitter.com/4a8bwCVRnZ
— ANI (@ANI) July 29, 2024
अर्जुन क्वालीफिकेशन में सातवें स्थान पर रहे और उन्होंने आठ निशानेबाजों के फाइनल में जगह बनाई। 25 वर्षीय बबूता ने क्वालीफिकेशन में 105.7, 104.9, 105.5, 105.4, 104.0 और 104.6 अंकों की सीरीज के साथ कुल 630.1 अंक हासिल किए।
पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में चौथा स्थान हासिल करने पर भारतीय निशानेबाज अर्जुन बबूटा ने कहा कि आज मेरा दिन नहीं था। मुझे इसे स्वीकार करना होगा और आगे बढ़ना होगा। यह निश्चित रूप से मुझे मजबूत बनाएगा। मैंने कल अभिनव बिंद्रा से भी बात की और आज मैच से पहले उन्होंने मेरा समर्थन किया।
Asia Cup 2025: 2025 पुरुष एशिया कप होस्ट करेगा भारत, ये देश करेगा 2027 में टूर्नामेंट का आयोजन
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.