Live
Search
Home > खेल > Team India Next Schedule for Test: अब कब होगा भारत का अगला टेस्ट मैच? प्रोटियाज के बाद इन टीमों से भिड़ंत बाकी, देखें पूरा शेड्यूल

Team India Next Schedule for Test: अब कब होगा भारत का अगला टेस्ट मैच? प्रोटियाज के बाद इन टीमों से भिड़ंत बाकी, देखें पूरा शेड्यूल

WTC 2025-27 Cycle: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 कैलेंडर में भारत की 3 बड़ी सीरीज़ शामिल हैं, जिनमें श्रीलंका, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से कड़े मुकाबले देखे जाएंगे. ये मुक़ाबले टीम इंडिया की टेस्ट की तैयारी को नई दिशा देने वाले साबित हो सकते हैं.

Written By: Mohd. Sharim Ansari
Last Updated: November 26, 2025 20:21:44 IST

World Test Championship 2025-27: IND vs SA टेस्ट सीरीज़ खत्म होने के बाद इंडिया क्रिकेट टीम को अपना अगला टेस्ट खेलने में काफी समय लगेगा. ऋषभ पंत और उनकी टीम को गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका से 408 रन से हार का सामना करना पड़ा, जिससे साउथ अफ्रीका का इंडिया में टेस्ट सीरीज़ जीतने का 25 साल का इंतज़ार खत्म हो गया. इस सीरीज़ के खत्म होने के साथ, इंडिया का फोकस अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट-बॉल मैचों पर होगा, उसके बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज़ और फिर फरवरी में T20 वर्ल्ड कप 2026 होगा.

टीम इंडिया का आगामी टेस्ट शेड्यूल

इंडिया की अगली टेस्ट सीरीज़ अगस्त 2026 में होगी और यह श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज़ होगी. इसके बाद वे अक्टूबर-नवंबर 2026 में न्यूज़ीलैंड से 2 और मैच खेलेंगे. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025-27) के फ़ाइनल से पहले मेन इन ब्लू की आख़िरी सीरीज़ ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ घर पर होगी, जो जनवरी-फ़रवरी 2027 में होनी है.

सीरीज़

तारीख

श्रीलंका बनाम भारत (SL vs IND)

अगस्त 2026

न्यूज़ीलैंड बनाम भारत (NZ vs IND)

अक्टूबर–नवंबर 2026

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS)

जनवरी–फ़रवरी 2027

अभी, इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की स्टैंडिंग में 5वें पायदान पर है, उसने 9 मैच खेले हैं, जिनमें से उसने 4 जीते और 4 हारे हैं और 1 मैच ड्रॉ रहा है. उनका सिलसिला इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 5 मैचों की सीरीज़ में 2-2 से ड्रॉ के साथ शुरू हुआ था. इसके बाद घर पर वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ 2-0 से जीत मिली. इसके बाद इंडिया को साउथ अफ़्रीका से झटका लगा, क्योंकि एक साल में घर पर उसका दूसरा वाइटवॉश हुआ, क्योंकि प्रोटियाज़ ने उन्हें उन्हीं के घर में 0-2 से हरा दिया.

इंडिया के लिए WTC फ़ाइनल का रास्ता और भी मुश्किल हो गया है क्योंकि लॉर्ड्स में अपनी जगह पक्की करने के लिए उन्हें इस सिलसिले की बाकी सभी सीरीज़ जीतनी होंगी.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?