13
नई दिल्ली. भारतीय अंडर 19 और यूएसए अंडर 19 (India U19 vs USA U19) की टीम वर्ल्ड कप 2026 में आमने सामने है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और यूएसए की टीम को 107 पर ही ऑलआउट कर दिया. मैच से पहले भी नहीं लगा था कि टीम इंडिया यूएसए को इतने सस्ते में ऑल आउट कर देगी. लेकिन टीम इंडिया के हेनिल पटेल के रहते भारतीय टीम ने यह कर दिखाया आइए जानते हैं कौन हैं हेनिल पटेल जिन्होंने यूएसए के खिलाफ 5 विकेट झटके.
हेनिल पटेल का पूरा नाम हेनिल दिलीपभाई पटेल है. उन्हें भारतीय क्रिकेट के उभरते हुए सितारे के रूप में देखा जा रहा है, जो अपने तेज़ गेंदबाज़ी कौशल के लिए जाने जाते है. 28 फरवरी 2007 को वलसाद, में जन्मे हेनिल ने बहुत कम उम्र में ही क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बना ली. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत स्थानीय टूर्नामेंट से की इसके बाद उन्हें अंडर‑19 टीम में जगह मिली. जहां उन्होंने अच्छा परफॉर्म कर सेलेक्टर्स का दिल जीते रखा.
मेहनत से इंटरनेशनल तक पहुंचा
हेनिल की खासियत उसकी राइट‑आर्म मीडियम गति वाली गेंदबाज़ी और महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट लेने की क्षमता है. वह बल्लेबाज़ी में भी मदद कर सकते हैं, लेकिन उनका मुख्य योगदान हमेशा गेंदबाज़ी में ही रहा है. उन्होंने दिखाया है कि अगर सही दिशा में मेहनत की जाए, तो छोटे शहर का लड़का भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा सकता है.
यूएसए के खिलाफ लिए 5 विकेट
हेनिल ने यूएसए के खिलाफ शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए कुल 5 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने सबसे पहले अमरिंदर गिल का पवेलियन भेजा. इसके बाद अर्जुन महेश, उत्कर्ष श्रीवास्तव, सबरिश प्रसाद और ऋषभ शिंपी का विकेट लिया. 7 ओवर गेंदबाजी करते हुए उन्होंने कुल 16 देकर 5 विकेट लिए. इसके अलावा हेनिल पटेल ने 1 मेडन ओवर भी डाला. इस शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत यूएसए को 107 पर ऑलआउट करने में कामयाब रहा.