IND vs AUS 1st T20I: भारतीय बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांच टी20 सीरीज के पहला इस समय एसीए वीडीसीए विशाखापत्तनम (विजाग) में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया। जवाब में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के सामने 20 ओवर में 208 रन का स्कोर खड़ा किया है।

जोश इंग्लिश का धमाकेदार शतक

मैथ्यू शॉर्ट का पहला विकेट गिरने के बाद क्रीज पर उतरे ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाजी जोश इंग्लिश ने धमाकेदार शतकीय पारी खेलते हुए 50 गेंदों पर 110 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 छक्के और 11 चौके जड़े। स्टीव स्मिथ 41 गेंदों पर 52 रन बनाकर रन आउट हुए। इस दौरान स्मिथ ने 8 चौके लगाए। वहीं, मैथ्यू शॉर्ट ने 11 गेंदों पर तीन चौके की मदद से 13 रन बनाए। मार्कस स्टोइनिस ने 6 गेंदों पर सात रन और टिम डेविड ने 13 गेंदों पर एक चौके और दो छक्के की मदद से 19 रन बनाए।

मंहगे रहे गेंदबाज

भारत की ओर से स्पिनर रवि बिश्वनोई ने चार ओवर में 54 रन लुटाए। हालांकि, इस दौरान उन्होंने मैथ्यू शॉर्ट का विकेट लिया। प्रसिद्ध कृष्णा ने चार ओवर में 50 रन देकर एक विकेट लिया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने चार ओवर 41 रन और स्पिनर चार ओवर में 32 रन दिए हैं। भारत की ओर से सबसे किफायती गेंदबाजी मुकेश कुमार रहे। उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 29 रन दिए हैं।

प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम: ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा।

ऑस्ट्रेलिया की टीम: मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, जोश इंगलिस, आरोन हार्डी, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), सीन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा।

Also Read: IPL 2024: ट्रेड विंडो की लास्ट डेट में हुआ बदला, जानें क्यों नहीं ट्रेड हो सकते हैं आइकन खिलाड़ी।

Ban on Transgender Cricketers: ICC के नये नियम से निराश थी क्रिकेटर, कर दी संन्यास की घोषणा

ICC Bans Marlon Samuels: आईसीसी ने इस क्रिकेटर पर लगाया बैन, जानिए क्या है वजह