संबंधित खबरें
National Sports Awards 2024: खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार से भारतीय एथलीट्स का सम्मान, देश में खेल संस्कृति को मिली नई पहचान
ब्रिंकमैन की ब्रेसे से वेदांता कलींगा लांसरस ने दिल्ली एसजी पाइपर्स को 5-1 से हराया
ओडिशा वॉरियर्स ने शराची रारह बंगाल टाइगर्स को पेनल्टी शूटआउट में हराया, महिला हीरो हॉकी इंडिया लीग में बोनस प्वाइंट जीता
Legends 90 League: दिल्ली रॉयल्स में शिखर धवन का नेतृत्व, लीजेंड 90 लीग में धूम मचाने को तैयार
डेविड विली और जेसन होल्डर की शानदार गेंदबाजी से अबू धाबी नाइट राइडर्स की शारजाह वॉरियर्ज़ के खिलाफ 30 रन से जीत
ILT20 में शारजाह वॉरियर्ज़ के पहले घरेलू मैच से पहले एडम मिल्ने की उम्मीदें
India News (इंडिया न्यूज), Rohit Sharma Test Retirement:बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच ब्रिसबेन के गाबा में खेला जा रहा है, जिसमें एक बार फिर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा फ्लॉप रहे। मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर रहे रोहित शर्मा एक बार फिर अपनी टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकालने में नाकाम रहे और सस्ते में अपना विकेट दे बैठे। हालांकि इसके बाद सामने आई एक तस्वीर ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है। इस तस्वीर के बाद रोहित के संन्यास की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
गाबा टेस्ट में भारत की पहली पारी के दौरान रोहित शर्मा ने एक बार फिर फैंस को निराश किया। वह 27 गेंदों में सिर्फ 10 रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे। इसके बाद पवेलियन की ओर जाते समय उन्होंने अपने ग्लव्स उतार दिए, जिन्हें बाद में उन्होंने डगआउट में फेंक दिया। उनके दोनों ग्लव्स डगआउट में लगे विज्ञापन बोर्ड के पीछे पड़े नजर आ रहे हैं। इससे फैंस कयास लगा रहे हैं कि रोहित अब टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले सकते हैं। लोगों का मानना है कि रोहित ने अपने टेस्ट करियर के अंत के संकेत दे दिए हैं।
The worrying part was Rohit Sharma never looked like surviving the spell from Pat Cummins. Worked over & knocked out, his gloves now left lying in front of the dugout #AusvInd pic.twitter.com/u1WKIjdMKd
— Bharat Sundaresan (@beastieboy07) December 17, 2024
पृथ्वी शॉ के व्यवहार पर शुभमन गिल ने कह दी बड़ी बात, दोस्ती में दरार!
एक यूजर ने रोहित की यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ‘रोहित शर्मा ने अपने ग्लव्स डगआउट के सामने छोड़ दिए। वह बहुत निराश हैं। क्या यह रिटायरमेंट का संकेत है?’। एक ने लिखा, ‘रोहित शर्मा ने अपने ग्लव्स डगआउट के सामने छोड़ दिए। रिटायरमेंट का संकेत?’
Rohit Sharma left his gloves in front of the dugout. Signs of retirement? pic.twitter.com/7aeC9qbvhT
— Div🦁 (@div_yumm) December 17, 2024
रोहित शर्मा ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच से खुद को अलग कर लिया था। वह अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण पर्थ टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाए थे। उन्होंने एडिलेड में दूसरा टेस्ट खेला और उसमें भी फ्लॉप रहे। उन्होंने दोनों पारियों में 38 गेंदों का सामना करते हुए केवल 9 रन बनाए।
गौरतलब है कि रोहित शर्मा पहले ही T20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। इस साल उन्होंने भारत को T20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने के ठीक बाद अपने T20 इंटरनेशनल करियर को खत्म कर दिया था। रोहित शर्मा ने भारत को 17 साल बाद टी20 विश्व चैंपियन बनाया और अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का धमाकेदार अंत किया। अब रोहित के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.