संबंधित खबरें
MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट का एक ऐतिहासिक सफर, आज भी क्रिकेट की दुनिया में प्रभाव डाल रही है धोनी की विरासत
Mohammed Shami का मेडिकल और फिटनेस अपडेट, BGT टेस्ट टीम में नहीं होंगे शामिल
आखिर क्या है बॉक्सिंग डे टेस्ट? भारतीय टीम को क्यों सता रहा है डर? देखिए रेकॉर्ड
संकट में टीम इंडिया! Champions Trophy नहीं खेलेंगे मोहम्मद शामी? इस स्टार गेंदबाज पर भी मंडराया बाहर होने खतरा
खेल रत्न की लिस्ट से मनु भाकर गायब? डबल ओलिंपिक मेडल भी नहीं आया काम, पिता भोले 'भीख मांगते रहेंगे'
अस्पताल में भर्ती हुए विनोद कांबली, देखभाल में जुटी डॉक्टरों की टीम, नहीं किया ये काम तो…!
India News,(इंडिया न्यूज), India vs Bangladesh Women ODI 2023: भारत और बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला टाई रहा। तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूट गई। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट के मुकसान पर 225 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम 49.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 225 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया। बारिश के कारण समय बर्बाद हुआ था और आधिकारिक समय खत्म होने के कारण सुपर ओवर नहीं हो सका। इसी वजह से सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूट गई। अब दोनों टीमें ट्रॉफी साझा करेंगी।
The match results in a tie!@imharleenDeol & #TeamIndia vice-captain @mandhana_smriti score fine Fifties and @JemiRodrigues with an unbeaten 33* at the end 🙌
Scorecard – https://t.co/pucGJbXrKd#BANvIND pic.twitter.com/JIDgdB7Xch
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 22, 2023
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट खोकर 225 रन बनाए। फरगना हक ने 107 रन की पारी खेली। शमीमा ने भी 52 रन बनाए। रितु मोनी ने 24 रन बनाए,शोभना मोस्टोरी ने 23 रन की पारी खेली। वहीं रितु मोनी 2 रन पर नाबाद रहीं।भारत के लिए स्नेह राणा ने दो और देविका वैद्य ने एक विकेट लिया। वहीं शतक बनाने वाली फरगना हक रन आउट हुई।
टॉस हार दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुवात कुछ खास नहीं रही। पारी के दूसरे ही ओवर में शेफाली वर्मा ने अपना विकेट खो दिया। वर्मा सिर्फ 4 रन बना सकी। इसके बाद पांचवी ओवर में यास्तिका भाटिया 5 रन के स्कोर पर आउट हो गई। इस समय भारत का स्कोर 32 रन था। पारी को संभालते हुए तिसरे विकेट के लिए स्मृति मंधाना और हरलीन देओल ने 107 रन की अहम साझेदारी की। स्मृति मंधाना 85 गेंद में 59 रन बनाकर आउट हो गई। शानदार प्रर्दशन कर रही हरलीन देओल 77 रन बनाकर रन आउट हो गई। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 21 गेंदो में 14 रन बनाए।जेमिमा 33 रन बनाकर नाबाद रहीं। वहीं स्नेह राणाऔर देविका वैद्य अपना खाता भी नहीं खेल पाई। जबकि,दीप्ति शर्मा सिर्फ 1 रन ही बना सकी और रन आउट हो गई।
.@imharleenDeol top-scored with 77 in the chase and bagged the Player of the Match award 👏
The third and final ODI results in a Tie.
Scorecard – https://t.co/pucGJbXrKd…#TeamIndia | #BANvIND pic.twitter.com/EbLGsUH9v3
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 22, 2023
बागंलादेश की गेंदबाजी की बात करे तो बांग्लादेश के लिए नाहिदा अख्तर ने तीन और मारुफा ने दो विकेट लिए। राबेया, फाहिमा और सुल्ताना को एक-एक विकेट मिला। भारत ने अपने आखिरी छह विकेट 34 रन पर गंवा दिए और जीता हुआ मैच टाई करा दिया।
इस मैच में खराब अंपायरिंग भी काफी चर्चा में रही। यास्तिका भाटिया से लेकर, हरमनप्रीत कौर और मेघना के निर्णायक विकेट तक हर मौके पर भारतीय खिलाड़ी अंपायर के फैसले से नाखुश दिखीं। इसी वजह से टीम इंडिया को बांग्लादेश के साथ ट्रॉफी भी साझा करनी पड़ी।
भारत: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, देविका वैद्य, मेघना सिंह।
बांग्लादेश: शमीमा सुल्ताना, शोभना मोस्टोरी, फरगना हक, लता मंडल, रितु मोनी, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), राबेया खान, नाहिदा अख्तर, फाहिमा खातून, सुल्ताना खातून, मारुफा अख्तर।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.