India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023: भारत बनाम नीदरलैंड्स के बीच आज तीन अक्टूबर को खेला जाने अभ्यास मैच बिना टॉस के ही रद्द कर दिया गया है। मुकाबले के दौरान हुई भारी बारिश के चलते अंपायरों को मुकाबला रद्द करना पड़ा। इससे पहले भारतीय टीम अपना पहला अभ्यास मैच भी गंवा चुकी है। इंग्लैंड के खिलाफ तीस सितंबर को होने वाला मुकाबला भी बिना टॉस के रद्द कर दिया गया था। उस मैच में भी बारिश ने खलनायक बनकर उभरी थी। ऐसे में अब रोहित शर्मा एंड कंपनी को बिना अभ्यास मैच खेले ही विश्वकप में उतरना पड़ेगा। भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।

पिछला मैच भी हुआ था रद्द

इससे पहले भारत को अपनी वनडे विश्व कप 2023 की तैयारी गुवाहाटी में इंग्लैंड के खिलाफ मैच से शुरू करनी थी। लेकिन बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना यह मैच भी रद्द करना पड़ा। ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के पास अब मुख्य मैच शुरू होने से पहले नीदरलैंड के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी को परखने का आखिरी मौका था। हालांकि, यह मैच भी बारिश के भेंट चढ़ गया।

ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला (Cricket World Cup 2023)

वनडे विश्व कप 2023 में भारत का पहला आधिकारिक मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में पांच बार के विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है। इस मैच में भारतीय टीम को अब बिना अभ्यास मैच के ही उतरना होगा। हालांकि, भारतीय टीम विश्वकप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल चुकी है। इस सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की थी, जबकि सीरीज के पहले दो मैचों में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया था।ट

यह भी पढें: Cricket World Cup 2023: पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा को टीम में मिली यह जिम्मेदारी, विश्वकप में निभाएंगे बड़ी भूमिका

Ronaldinho: सौरव गांगुली से क्रिकेट सीखने भारत आएंगे स्टार फुटबालर रोनाल्डिन्हो, आप भी कर सकते हैं मुलाकात

Cricket World Cup 2023: संघर्ष के दिनों में स्नैक्स बेचता था यह गेंदबाज, विश्वकप में भारतीय बल्लेबाजों के लिए बनेगा मुसीबत