नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच जारी वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास होने वाला है. पहले वनडे में जीतने वाली टीम इंडिया की नजर इस सीरीज को जीतने पर होगी वहीं, न्यूजीलैंड की टीम जीत की लय पकड़ने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी. पहला वनडे कड़े मुकाबले के बाद समाप्त हुआ, जिसके चलते दूसरा मैच और भी रोमांचक माना जा रहा है.
यह मुकाबला 14 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे होगी. मैच का लाइव प्रसारण जियो हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स पर होगा. बता दें कि राजकोट का मैदान आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माना जाता है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, स्पिन गेंदबाजों की भूमिका भी अहम हो जाती है. ओस की भी संभावना रहती है तो टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी का फैसला कर सकती है.
शानदार फॉर्म में टीम इंडिया
भारतीय टीम युवा जोश और अनुभव का अच्छा संतुलन लेकर उतर रही है. कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे भरोसेमंद नाम शामिल हैं. विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी एक बार फिर राहुल संभाल सकते हैं. गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा विपक्षी बल्लेबाजों को चुनौती देने के लिए तैयार हैं.
न्यूजीलैंड भी कम नहीं
वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी किसी से कम नहीं है. कीवी टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण है, जो विदेशी परिस्थितियों में भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जानी जाती है. उनके बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ संयम और आक्रामकता का सही तालमेल बैठाने की कोशिश करेंगे, जबकि गेंदबाज भारत की मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप को शुरुआती झटके देने पर फोकस करेंगे. हेनरी निकोलस और डेवॉन कॉन्वे ने भारत के खिलाफ पहले वनडे में शानदार बल्लेबाजी की. उनसे भारत को सावधान रहना होगा.