4
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पांचवें और अंतिम टी20 मुकाबले से पहले टीम इंडिया तिरुवनंतपुरम पहुंच चुकी है. शनिवार को होने वाले इस मैच के साथ सीरीज का समापन होगा. केरल में मुकाबला होने के कारण स्थानीय स्टार संजू सैमसन पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं, जहां उन्हें जबरदस्त फैन सपोर्ट मिलता है.
गुरुवार को टीम के एयरपोर्ट पहुंचते ही एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. कप्तान सूर्यकुमार यादव मजाकिया अंदाज में भीड़ से सैमसन के लिए रास्ता बनाते नजर आए. उन्होंने हंसते हुए कहा, “चेत्ता को परेशान मत करो, रास्ता दो.” कप्तान की इस बात पर सैमसन भी मुस्कुराते नजर आए और घरेलू दर्शकों के प्यार का आनंद लेते दिखे.
सैसमन का खराब फॉर्म
हालांकि मैदान के बाहर माहौल खुशनुमा जरूर है, लेकिन सैमसन की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है. मौजूदा टी20 सीरीज में उन्होंने चार पारियों में सिर्फ 40 रन बनाए हैं, जिसमें से 24 रन विशाखापट्टनम में आए. वहीं उनके ओपनिंग पार्टनर अभिषेक शर्मा ने चार मैचों में 152 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया है.
सैमसन के लिए आखिरी मौका
खास बात यह है कि बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिचों पर भी सैमसन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं. इसके अलावा, टीम में ईशान किशन जैसे भरोसेमंद विकेटकीपर-बल्लेबाज की मौजूदगी सैमसन पर दबाव और बढ़ा रही है. ऐसे में फाइनल टी20 उनके लिए खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगा.
आखिरी टी20 के लिए भारत की संभावित XI: संजू सैमसन (विकेट कीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह