Live
Search
Home > क्रिकेट > कौन हैं वो दो खिलाड़ी जिनके वजह से मिली हार? कप्तान गिल ने किया हैरान करने वाला खुलासा

कौन हैं वो दो खिलाड़ी जिनके वजह से मिली हार? कप्तान गिल ने किया हैरान करने वाला खुलासा

India Vs New Zealand: मुकाबले में हार के बाद भारतीय वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल अपनी टीम के प्रर्दशन से काफी निराश दिखे. मैच के बाद गिल ने बताया कि आखिर भारतीय टीम के हार की वजह क्या रही.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: January 19, 2026 09:20:59 IST

Mobile Ads 1x1

IND VS NZ ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन एकदिवसीय मुकाबले का आखिरी और निर्णायक मुकाबला कल 18 जनवरी 2026 को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम को 41 रनों से हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड ने आखिरी मैच जीतकर भारत में अपनी पहली वनडे सीरीज जीत हासिल की.मुकाबले में हार के बाद भारतीय वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल अपनी टीम के प्रर्दशन से काफी निराश दिखे. मैच के बाद गिल ने बताया कि आखिर भारतीय टीम के हार की वजह क्या रही.

भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. शुरुआत में ये फैसला सही साबित होते हुए दिख रहा था. 5 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड के दो विकेट गिर गए थे. लेकिन इसके बाद ​​न्यूजीलैंड ने 337/8 का स्कोर बनाया और भारत को 46 ओवर में 296 रन पर आउट कर दिया. अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की कोशिशें बेकार गईं. उन्होंने 108 गेंदों में 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 124 रन बनाए. हर्षित राणा (52) और नीतीश कुमार रेड्डी (53) ने भी अर्धशतक बनाए. तेज गेंदबाज़ हर्षित ने भी तीन विकेट लिए. न्यूजीलैंड के हाथों ऐतिहासिक हार मिलने के बाद शुभमन ने अपना दर्द बयां किया. भारतीय कप्तान ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे जीतने के बाद सीरीज हारना निराशाजनक था.

गिल ने क्या कहा?

गिल ने कहा कि उनकी टीम पिछले आठ दिनों में सभी डिपार्टमेंट में खासकर बैटिंग में पीछे रह गई. इंदौर में हार के बाद गिल ने बताया कि टीम इंडिया से कहां गलती हुई. उन्होंने हार के लिए बैटिंग को जिम्मेदार ठहराया और बीच के ओवरों में गेंदबाजों के विकेट न ले पाने पर भी चिंता जताई. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल ने कहा, “हम सभी सभी बल्लेबाज मुझे नहीं लगता कि हम अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदल पाए. भारत में हाई-स्कोरिंग मैच होते हैं और अगर बल्लेबाज खासकर टॉप दो अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाते तो हम बड़ा स्कोर नहीं बना पाएंगे.”

कुलदीप का सपोर्ट

बॉलिंग और कुलदीप के विकेट न लेने के बारे में उन्होंने कहा, “कभी-कभी ऐसा होता है. पिछले कुछ सालों से कुलदीप जिस तरह से बॉलिंग कर रहे हैं वह हमेशा हमारे लिए स्ट्राइक बॉलर रहे हैं. यह बदकिस्मती है कि वह इस बार उतने विकेट नहीं ले पाए.” इसलिए इस तरह की सीरीज हमें आगे बढ़ने में मदद करती हैं.

खराब फील्डिंग 

गिल ने खराब फील्डिंग को भी हार की एक वजह बताया. उन्होंने माना कि सीरीज में फील्डिंग अच्छी नहीं थी. उन्होंने कुछ जरूरी कैच छोड़े और इस तरह के विकेट पर बॉलर्स के लिए मौके बनाना मुश्किल होता है. गिल ने कहा कि फील्डिंग में सच में सुधार की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि दोनों टीमों के बीच ये बड़े अंतर थे उनके बैट्समैन ने अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदला और न्यूज़ीलैंड की फील्डिंग बेहतर थी.

कोहली को लेकर कही ये बात

गिल ने कहा कि विराट भाई जिस तरह से बैटिंग कर रहे हैं वह निश्चित रूप से हमेशा एक प्लस पॉइंट है. हर्षित ने अच्छी बैटिंग की. नंबर 8 पर बैटिंग करना आसान नहीं है. उन्होंने आगे बढ़कर जिम्मेदारी ली है. सीरीज में तेज गेंदबाजों ने जिस तरह से बॉलिंग की वह बहुत अच्छी थी.” हर्षित ने कोहली के साथ सातवें विकेट के लिए 99 रन की पार्टनरशिप की. उन्होंने 43 गेंदों का सामना करके चार चौके और चार छक्के लगाए. ऑलराउंडर नीतीश को छठे नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा गया. उन्होंने आठ ओवर फेंके, जिसमें 53 रन दिए लेकिन कोई विकेट नहीं मिला.

शुभमन ने नीतीश के बारे में कहा, “वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए हम उन्हें मौके देना चाहते हैं. हम उन्हें काफी ओवर देना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि हमारे लिए कौन सा कॉम्बिनेशन काम करता है और उनके लिए किस तरह की बॉलिंग काम करती है.” भारत ने 71 रन पर चार विकेट खो दिए थे, जिसके बाद नीतीश ने कोहली का अच्छा साथ दिया. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 88 रन की पार्टनरशिप की. उन्होंने 57 गेंदें खेलीं, जिसमें दो चौके और दो छक्के मारे.

MORE NEWS

 

Home > क्रिकेट > कौन हैं वो दो खिलाड़ी जिनके वजह से मिली हार? कप्तान गिल ने किया हैरान करने वाला खुलासा

Archives

More News