IND vs NZ U19 World Cup: अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर सिक्स में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. भारतीय अंडर-19 टीम ने टूर्नामेंट में अपने शुरुआती 2 मुकाबलों में लगातार जीत हासिल की है. 15 जनवरी को भारत ने यूएसए को हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप की शुरुआत की थी. इसके बाद 17 जनवरी को भारत ने बांग्लादेश को भी हरा दिया. अब भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने वाली है. 24 जनवरी को भारत अंडर-19 टीम और न्यूजीलैंड अंडर-19 टीम के बीच मुकाबला खेला जाएगा. लीग स्टेज के मुकाबले खत्म होने के बाद भारत सुपर सिक्स राउंड में खेलेगी. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है, जिन्होंने 5 बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है. अब आयुष म्हात्रे की कप्तानी में भारतीय टीम छठी बार खिताब जीतने की कोशिश में जुटी हुई है. भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने अभी तक खेले गए 2 मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है.
भारत कब-कहां खेलेगा अगला मुकाबला?
भारतीय अंडर-19 टीम 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना तीसरा मुकाबला खेलेगी. यह मुकाबला जिम्बाब्वे के बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट क्लब में खेला जाएगा.
कितने बजे शुरू होगा मैच?
भारत बनाम न्यूजीलैंड अंडर-19 टीम का मुकाबला दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा. इसके लिए मैच से आधे घंटे पहले टॉस होगा.
कहां देख सकेंगे लाइव?
भारत बनाम न्यूजीलैंड अंडर-19 टीम के मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर होगा. इसके अलावा इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
भारतीय अंडर-19 टीम की स्क्वाड
आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा, वैभव सूर्यवंशी, एरॉन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), आर.एस. अमरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, उद्भव मोहन, हरवंश सिंह (विकेटकीपर),
न्यूजीलैंड अंडर-19 टीम की स्क्वाड
टॉम जोन्स (कप्तान), मार्को अल्पे (विकेटकीपर), आर्यन मान, स्नेहिथ रेड्डी, मेसन क्लार्क, ह्यूगो बोग, हैरी बर्न्स, जैकब कॉटर, ब्रैंडन मैटजोपोलस, फ्लिन मोरे, कैलम सैमसन, जस्करन संधू, सेलविन संजय, हंटर शोर, हैरी वेट.