IND vs NZ T20I Match: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरूआत आज से होने वाली है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी?ओपनिंग अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन करेंगे. इसके बाद तीसरे नंबर पर ईशान किशन को मौका मिला है.श्रेयस अय्यर, जिन्हें तिलक वर्मा की चोट की जगह टीम में शामिल किया गया था, उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है. इसके अलावा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और रवि बिश्नोई को भी प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा.
इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई. जिसे न्यूजीलैंड ने 2-1 से अपने नाम किया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहली बार न्यूजीलैंड ने भारत की सरजमीं पर वनडे सीरीज जीती है. इससे पहले पिछले साल न्यूजीलैंड ने भारत को टेस्ट सीरीज में भी पराजित किया था.
भारत की प्लेइंग इलेवन (India’s playing eleven)
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन (New Zealand’s playing eleven)
टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी
मुंबई की गलियों से 70 करोड़ का सफर… सूर्यकुमार यादव की नेटवर्थ आसमान छू रही, BCCI देता है इतना पैसा
इस स्टेडियम में कैसा है भारत का रिकॉर्ड (What is India’s record at this stadium?)
इस स्टेडियम में अब तक 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं और इन सभी में बहुत ज्यादा बड़े स्कोर नहीं बने हैं. भारत इस मैदान पर 4 मैच खेला है जिसमें से उन्हें 2 में जीत और 2 में हार मिली है. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि भारत ने इस मैदान पर आज तक का सबसे कम स्कोर बनाया है. भारत ने साल 2016 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ 79 रन बनाए थे. देखना होगा कि आज के मुकाबले में टीम इंडिया इस मैदान पर कैसा परफॉर्म करती है.
कैसा होगा भारत का मिडिल ऑर्डर? (What will India’s middle order look like?)
भारत की तरफ से अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे. इसके बाद ईशान किशन तीसरे, कप्तान सूर्यकुमार यादव चौथे, अक्षर पटेल पांचवें, रिंकू सिंह छठे, हार्दिक पांड्या सातवें, शिवम दुबे आठवें, अर्शदीप सिंह नौवें, वरुण चक्रवर्ती दसवें और जसप्रीत बुमराह 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे.