Suryakumar Yadav Hugged Ishan Kishan: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम शुरुआत में ही दबाव में आ गई थी. अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन, दोनों ही सलामी बल्लेबाज जल्दी पवेलियन लौट गए. संजू सैमसन 6 रन बनाकर आउट हुए वहीं अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, जिसके बाद भारतीय टीम पर प्रेशर बढ़ने लगा.
घरेलू मैदान में शानदार प्रैक्टिस का नतीजा
घरेलू मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद हाल ही में भारतीय टीम में वापसी करने वाले इशान किशन नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए. इस मुश्किल घड़ी में जिम्मेदारी संभालते हुए ईशान ने मोर्चा संभाला बेख़ौफ़ बल्लेबाजी करते हुए कीवी गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए, उन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर बल्ले से आक्रमण शुरू कर दिया और खतरनाक रन रेट से गेंदबाजों पर हावी हो गए. मात्र 76 रनों कि पारी उन्होंने 32 गेंदों में हासिल की. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 4 छक्के आये उनकी यह पारी 237.50 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से खेली गई थी.
दूसरे छोर पर, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शुरुआत में संभलकर खेलते हुए ईशान किशन का साथ दिया और फिर अपनी लय हासिल की. दोनों ने मिलकर 48 गेंदों में 122 रनों की तूफानी साझेदारी पूरी की, जिसने मैच का पासा पलट दिया और भारत को जीत की राह पर खड़ा कर दिया.
Gautam Gambhir and SuryaKumar Yadav appreciating Ishan kishan knock after benching/dropping him for more than a year… #INDvNZ pic.twitter.com/RHEjkueX1z
— Imtiaz (@CricImtiaz) January 23, 2026
सूर्या ने ईशान को लगाया गले
जब ईश सोढ़ी ने आखिरकार किशन की पारी का अंत किया, तब तक वह अपना काम कर चुके थे. जब किशन मैदान से बाहर जा रहे थे, तब सूर्यकुमार ने आगे बढ़कर उन्हें गले लगा लिया. यह एक साधारण सा इशारा था, लेकिन इसमें सराहना, भरोसा और उस खिलाड़ी की अहमियत झलक रही थी जिसने अपने मौके को दोनों हाथों से लपका था.
इससे पहले शाम को, न्यूजीलैंड ने बेहतरीन बल्लेबाजी पिच पर 6 विकेट खोकर 208 रन बनाए थे। डेवोन कॉनवे और टिम सीफर्ट द्वारा टीम को तेज शुरुआत दिलाने के बाद, कुलदीप यादव ने मध्य ओवरों में दो महत्वपूर्ण विकेट लेकर भारत की वापसी कराई. रचिन रवींद्र और कप्तान मिचेल सेंटनर ने सुनिश्चित किया कि स्कोर 200 के पार पहुंचे, जिसमें सेंटनर 47 रनों पर नाबाद रहे.
गौतम गंभीर ने थपथपाई पीठ
इतना ही नहीं, जब ईशान आउट हुए तो ड्रिंक्स ब्रेक भी हुआ और कोच गौतम गंभीर मैदान पर आए. इस दौरान गंभीर ने ईशान की पीठ थपथपाई और उनकी पारी पर खुशी जताई. जब ईशान आउट होने के बाद पवेलियन लौटे, तो टीम के खिलाड़ियों ने भी उनका अभिवादन किया.