नई दिल्ली. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 21 जनवरी से होने वाले घरेलू टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए अपनी टीम में दो अहम बदलाव किए हैं. श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई को चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के तौर पर टी20 स्क्वॉड में शामिल किया गया है. श्रेयस अय्यर को पहले तीन टी20 मैचों (21, 23 और 25 जनवरी) के लिए टीम में जगह मिली है. वह तिलक वर्मा की जगह लेंगे, जो शुरुआती तीन मुकाबलों में उपलब्ध नहीं होंगे. हालांकि, तिलक के सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए वापसी करने की संभावना है.
वहीं, लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को वॉशिंगटन सुंदर के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है, जो पूरी पांच मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई की ओर से बताया गया कि स्कैन में वॉशिंगटन सुंदर की साइड स्ट्रेन की पुष्टि हुई है. इसके चलते उन्हें कुछ दिनों तक पूरी तरह आराम करने की सलाह दी गई है. इसके बाद वह आगे के इलाज और रिहैब के लिए बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, बेंगलुरु में रिपोर्ट करेंगे. वि बिश्नोई ने आखिरी बार जनवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच खेला था. वह अब तक 42 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 61 विकेट ले चुके हैं और उनकी वापसी से भारत के स्पिन अटैक को मजबूती मिलने की उम्मीद है.
अय्यर ने कब खेला था आखिरी टी20आई
ये दोनों झटके ऐसे समय पर लगे हैं जब मेंस टी20 वर्ल्ड कप में अब एक महीने से भी कम समय बचा है. यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में खेला जाना है, ऐसे में टीम मैनेजमेंट खिलाड़ियों की फिटनेस औरवर्कलोड पर खास नजर रखेगा. श्रेयस अय्यर की बात करें तो वह दिसंबर 2023 के बाद पहली बार टी20 इंटरनेशनल टीम में लौटे हैं. उनका आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में था. श्रेयस ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने 175.07 के स्ट्राइक रेट से 604 रन बनाए और पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की अपडेटेड टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (पहले तीन टी20), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर) और रवि बिश्नोई.