Live
Search
Home > खेल > Pakistan के राष्ट्रगान की जगह बज गया ‘Jalebi Baby’, भरे स्टेडियम में पाक खिलाड़ियों का मुंह था देखने लायक, देखें Video

Pakistan के राष्ट्रगान की जगह बज गया ‘Jalebi Baby’, भरे स्टेडियम में पाक खिलाड़ियों का मुंह था देखने लायक, देखें Video

Jalebi Baby: कल एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह पछाड़ा, इतना ही नहीं मैच के दौरान कुछ ऐसा भी हुआ जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Written By: Heena Khan
Last Updated: 2025-09-15 10:45:05

IND vs PAK In Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान का मैच वो मैच है जिसे देखने के लिए दुनियाभर के लोग बेताब रहते हैं. वहीं कल एशिया कप के भारत-पाक  के मैच के बीच कुछ ऐसा हुआ जो देखने काबिल था. हर कोई इसे देखकर हैरान है. दरअसल, मैच  के बीच कल दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में एक के बाद एक ऐसी चीजें हो रही हैं, जिससे पाकिस्तान का सिर शर्म से झुका दिया है. आपकी जानकारी के लिए बताए दें, पहली बार टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी टीम के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ तक नहीं मिलाया. वहीं दूसरी बार जब राष्ट्रगान का समय हुआ, तो पाकिस्तान के राष्ट्रगान की जगह स्टेडियम में ‘जलेबी बेबी’ गाना बजाया गया. एक तरफ जहां पाकिस्तानी खिलाड़ी अपना राष्ट्रगान सुनने का इंतजार कर रहे थे, वहीं डीजे पर स्टेडियम में जलेबी बेबी गाना बज गया. 

डीजे से हुई भूल 

जब स्टेडियम में राष्ट्रगान की जगह जलेबी बेबी बजा तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों को काफी अजीब महसूस हुआ. ये बात उनका वायरल वीडियो जाहिर कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय और एशियाई टूर्नामेंटों में मैच से पहले दोनों देशों का राष्ट्रगान बजाया जाता है. भारत-पाकिस्तान मैच में भी राष्ट्रगान की परंपरा शुरू से चली आ रही है और सबसे पहले पाकिस्तान का राष्ट्रगान बजाया जाना था. पाकिस्तानी खिलाड़ी राष्ट्रगान के लिए एक सीधी कतार में खड़े थे और तभी साउंड पर जेसन डेरुलो और टेशर का गाना ‘जलेबी बेबी’ बजने लगा और पाकिस्तानी खिलाड़ी यह सुनकर दंग रह गए.

सूर्येकुमार यादव ने नहीं मिलाया हाथ 

एशिया कप हो या कोई और टूर्नामेंट, आमतौर पर दोनों टीमों के कप्तान टॉस के दौरान हाथ मिलाते हैं. लेकिन जब भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव टॉस के लिए आए, तो उन्होंने न तो पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा की तरफ देखा और न ही हाथ मिलाया. इससे साफ़ ज़ाहिर था कि भारतीय टीम पाकिस्तान से कोई बातचीत नहीं करना चाहती. सूर्यकुमार यादव के इस रवैये ने पूरे पाकिस्तान को करारा जवाब दे दिया है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?