Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. इस दौरान भारत ने पाक को हराकर गहरी चोट पहुंचाई. जी हां इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की, जिसके बाद एक अलग ही नजारा देखने को मिला. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. जिसके बाद सोशल मीडिया केबाद तहलका मच गया. इस फैसले को लेकर उन्होंने साफ कहा कि यह कदम सोच-समझकर उठाया गया है.
दरअसल, विजयी छक्का लगाने के बाद सूर्यकुमार ने साथी खिलाड़ी शिवम दुबे से हाथ मिलाया और सीधे मैदान से बाहर चले गए. इस बीच, पाकिस्तानी खिलाड़ी हाथ मिलाने के लिए इंतज़ार करते रहे लेकिन उन्होंने हाथ नहीं मिलाया. टॉस के दौरान भी सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया.
सूर्यकुमार ने किया बड़ा खुलासा
दरअसल, इस मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार ने कहा कि हमारी सरकार और बीसीसीआई की राय एक जैसी है. हम यहां सिर्फ़ खेलने आए थे और हमने सही तरीके से जवाब दिया. कुछ चीज़ें खेल भावना से ऊपर होती हैं. साथ ही, हम इस जीत को ऑपरेशन सिंदूर में शामिल अपने बहादुर मोर्टार जवानों को समर्पित करते हैं. उम्मीद है कि वे हम सभी को प्रेरित करेंगे और जब भी हमें मौका मिलेगा, हम उन्हें मुस्कुराने का एक कारण देंगे.
जानिये क्या बोले माइक हेसन
वहीं दूसरी तरफ, पाकिस्तान के कोच माइक हेसन ने निराशा जताई. उन्होंने कहा कि हम हाथ मिलाने के लिए तैयार थे, लेकिन भारतीय खिलाड़ी मैदान छोड़कर चले गए. यह हमारे लिए निराशाजनक था. भारतीय टीम ने अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को हर विभाग में मात दी. पाकिस्तान के कोच माइक हेसन ने कहा कि मैच के बाद की प्रस्तुति में सलमान अली आगा का न आना भारत के रवैये का नतीजा था. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हम हाथ मिलाने के लिए तैयार थे, लेकिन भारतीय टीम ने ऐसा नहीं किया. यह निराशाजनक था. हमने खराब खेला, लेकिन हम हाथ मिलाने के लिए तैयार थे.
Indian team didn’t handshake 🤝 with shameless country player🔥🔥
Well done @surya_14kumar🔥#INDvsPAK #indvspak2025#SuryakumarYadav #Handshake#AsiaCup2025pic.twitter.com/cajba1jMSd
— IK7 (@ik07324) September 14, 2025