Live
Search
Home > क्रिकेट > पाकिस्तान के खिलाफ होगी वैभव की असली परीक्षा, सबसे बड़ी राइवलरी के खिलाफ अब तक कैसा रहा है सूर्यवंशी का प्रदर्शन?

पाकिस्तान के खिलाफ होगी वैभव की असली परीक्षा, सबसे बड़ी राइवलरी के खिलाफ अब तक कैसा रहा है सूर्यवंशी का प्रदर्शन?

Vaibhav Suryavanshi: आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में कल यानी रविवार (1 फरवरी, 2026) को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होने वाला है. इससे पहले सबकी नजरें वैभव सूर्यवंशी पर है. जिनका बल्ला अबतक पाकिस्तान के खिलाफ खामोश रहा है.

Written By: Sohail Rahman
Last Updated: January 31, 2026 20:04:45 IST

Mobile Ads 1x1

Vaibhav Suryavanshi: आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में कल यानी 1 फरवरी 2026 को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होने वाला है. जिससे पहले वैभव सूर्यवंशी के परफोर्मेंस पर सवाल उठ रहे हैं. भारत के इस उभरते बल्लेबाज का बल्ला अब तक पाकिस्तान के खिलाफ शांत रहा है. इस मैच के सिनेरियों की बात करें तो इस मैच में जीत भारत को सेमीफाइनल में पहुंचा देगी, जबकि पाकिस्तान को न सिर्फ जीत चाहिए बल्कि टूर्नामेंट में जिंदा रहने के लिए एक बड़े नेट रन-रेट स्विंग की भी जरूरत है.

पाकिस्तान को मैच बड़े अंतर से जीतने के लिए खेलना होगा, जो अक्सर जोखिम, जल्दबाज़ी और टैक्टिकल ओवररीच के लिए मजबूर करता है.

वैभव सूर्यवंशी पर होगी नजर (All eyes will be on Vaibhav Suryavanshi)

भारत और पाकिस्तान के इस मैच में वैभव भारत के मुख्य खिलाड़ी बन सकते हैं, वह बल्लेबाज जो सिर्फ स्कोर नहीं करता, बल्कि ऐसी लय सेट करता है जो पाकिस्तान के मार्जिन के गणित को बिगाड़ देती है. वैभव पहले ही दिखा चुके हैं कि वह अलग-अलग तरीकों से टीमों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. लेकिन पाकिस्तान बार-बार वह टीम रही है जिसने उन्हें कोई यादगार पारी खेलने नहीं दी.

Vaibhav Sooryavanshi: पाकिस्तान के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी मचाएंगे तूफान, रिकॉर्ड देख आप भी रहे जाएंगे हैरान

पाकिस्तान के खिलाफ अब तक वैभव का कैसा रहा है प्रदर्शन? (How has Vaibhav performed against Pakistan so far?)

  • U19 एशिया कप 2024 ग्रुप मैच: वह 1 रन पर आउट हो गए
  • U19 एशिया कप 2025 ग्रुप मैच: भारत बड़े अंतर से जीता, लेकिन वैभव की पारी हेडलाइन नहीं बन पाई.
  • U19 एशिया कप 2025 फाइनल: 10 गेंदों में 26 रन – एक शानदार कैमियो लेकिन वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए.

कल होने वाले मैच में अगर सूर्यवंशी धमाकेदार शुरुआत करते हैं, तो भारत सिर्फ आगे नहीं होगा, वे पाकिस्तान के लिए गलत स्पीड से आगे होंगे. इससे उन्हें जल्दी डिफेंस में जाना पड़ता है, जिससे दूसरे छोर पर दबाव कम हो जाता है. वैभव सूर्यवंशी ने अब तक ताबड़तोड़ और विस्फोटक बल्लेबाजी की है. इसलिए जब तक वो क्रीज पर टिके रहेंगे तब तक पाकिस्तान से यह मैच दूर जाता चला जाएगा.

IND vs PAK U19 WC 2026: वैभव से समीर तक… भारत-पाकिस्तान के 3-3 खिलाड़ी, अकेले मैच पलटने का रखते हैं दम

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ ‘जंग’ से पहले टीम इंडिया को मिला ‘सचिन-मंत्र’, तेंदुलकर से बात कर खिलाड़ियों को जोश हाई

MORE NEWS