India News (इंडिया न्यूज), India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीराज का पहला मैच डरबन में खेला जाना है। ये मुकाबला टीम इंडिया के कप्तान सर्यकुमार यादव की मेजबानी में खेला जाएंगा। वहीं इंडिया का दक्षिण अफ्रीका में टी20 रिकॉर्ड अच्छा रहा है। भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में यह सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए भारत ने अधिकतर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है।
बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। हालांकि इस मुकाबले में भारत शुभमन गिल के साथ यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग का मौका दे सकता है।
यशस्वी जायसवाल को मिलेगा मौका
यशस्वी जायसवाल कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। उनका घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। इसके साथ-साथ वे भारत के लिए 13 टी-20 मैच भी खेल चुके हैं। इन मुकाबलों के दौरान एक शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। माना जा रहा है कि भारत यशस्वी के साथ शुभमन को ओपनिंग का मौका दे सकता है।
श्रेयस अय्यर नबंर तीन पर करेंगे बैटिंग
वहीं, श्रेयस अय्यर को नंबर 3 पर बैटिंग का मौका मिल सकता है। अय्यर को अच्छा अनुभव हैं और एग्रेसिव बैटिंग भी कर सकते हैं। सूर्या नंबर- 4 पर बैटिंग करने आ सकते हैं। सूर्या भी एग्रेसिव बल्लेबाजी करते हैं। लेकिन यहां उन्हें समझदारी के साथ बैटिंग करनी होगी।
वहीं टीम में ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। इसके अलावा मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई भी इस मुकाबले के लिए मैदान पर उतर सकते हैं। दीपक चाहर भी प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं।
टीम की संभावित प्लेइंग-11
यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल/रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा। दीपक चाहर, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह/मुकेश कुमार
यह भी पढें: MS Dhoni Viral Video: फैन के बर्थडे में पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो