IND vs SA 2nd Test Score: कई दिनों की चर्चाओं के बाद गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम की पिच ने आखिरकार अपना असर दिखाया. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट की यह पिच पहले टेस्ट की कोलकाता वाली पिच के मुकाबले शांत थी, जिससे बल्लेबाजों को थोड़ी राहत मिली. फिर भी रन बनाना आसान नहीं था. टेस्ट क्रिकेट की उत्तर-पूर्व में हुई पहली सुबह में साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट पर 247 रन बनाकर दिन का अंत किया, जहां बैट और बॉल के बीच अच्छा संतुलन देखने को मिला – जो हाल के भारतीय घरेलू टेस्ट में कम ही दिखता है.
कुलदीप के 3 विकेट से पलटा मैच
साउथ अफ्रीका के ज्यादातर बल्लेबाज रन बनाने में सफल रहे, लेकिन भारत का अनुशासित बॉलिंग अटैक उन्हें बड़ी पारियां खेलने नहीं दे पाया. कुलदीप यादव ने अपने बेहतरीन ड्रिफ्ट और सटीक लाइन-लेंथ से 3 महत्वपूर्ण विकेट लेकर भारत की पकड़ मजबूत की. शुरुआत में टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, हालांकि खाली स्टैंड्स ने टेस्ट को ठंडा स्वागत दिया. बाद में भीड़ बढ़कर 15,000 से अधिक पहुंच गई. भारत ने शुभमन गिल की जगह साई सुदर्शन और अक्षर पटेल की जगह नीतीश कुमार रेड्डी को शामिल किया. वहीं, साउथ अफ्रीका ने कॉर्बिन बॉश की जगह सेनुरन मुथुसामी को चुनकर एक अतिरिक्त स्पिनर खिलाया.
मार्कराम-रिकेल्टन की 82 रन की साझेदारी
सुबह के सत्र में एडेन मार्कराम और रयान रिकेल्टन ने 82 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया. भारतीय पेसरों बुमराह और सिराज ने कड़े प्रयास किए, लेकिन पिच से सहारा न मिलने के कारण कई बार गेंद किनारा लेकर भी फील्डरों तक नहीं पहुंची. एक मौका जरूर मिला, जब बुमराह की गेंद पर मार्कराम का किनारा स्लिप में गया, लेकिन केएल राहुल ने आसान कैच छोड़ दिया. मार्कराम ने बाद में अपने शानदार ड्राइव्स से रन आसानी से जुटाए.
टी ब्रेक के बाद भारत ने वापसी की. बुमराह ने मार्कराम का डिफेंसिव खेल तोड़ उन्हें बोल्ड किया, जबकि कुलदीप ने रिकेल्टन को शानदार गेंद पर आउट कराया.
बावुमा-स्टब्स की 84 रन की साझेदारी ने पकड़ी लय
बावुमा और ट्रिस्टन स्टब्स ने तीसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़कर मैच पर साउथ अफ्रीका की पकड़ फिर मजबूत की. बावुमा ने अपनी कोलकाता वाली फॉर्म जारी रखी, जबकि स्टब्स ने तेज फुटवर्क से भारतीय गेंदबाजों की लय बिगाड़ी. हालांकि दोनों 40 के आसपास आउट हो गए – बावुमा जडेजा की गेंद पर कैच आउट, और स्टब्स कुलदीप की गेंद पर एज देकर चलते बने.
अंतिम क्षण की स्थिति
दिन के आखिरी हिस्से में टोनी डी ज़ोरज़ी और सेनुरन मुथुसामी ने छठे विकेट के लिए 45 रन जोड़कर संभालकर खेला. लेकिन दिन खत्म होने से ठीक पहले सिराज ने डी ज़ोरज़ी को विकेट के पीछे कैच कराकर भारत को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई. कप्तान ऋषभ पंत के लिए यह पहला दिन चुनौतीपूर्ण रहा. वह लगातार गेंदबाजों में बदलाव कराते रहे और मैच में नियंत्रण बनाने की कोशिश करते दिखे.