Live
Search
Home > खेल > India VS South Africa: टीम इंडिया पर वाइटवॉश रोकने का आखिरी मौका! जानें कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला

India VS South Africa: टीम इंडिया पर वाइटवॉश रोकने का आखिरी मौका! जानें कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला

India Vs South Africa:भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 से 26 नवंबर तक गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: 2025-11-18 10:50:42

India VS South Africa: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की हार के बाद दूसरे टेस्ट में जीत के साथ भारतीय टीम जीत के साथ वापसी करना चाहेगी. बता दें कि पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान को 30 रनों से हराया था. दक्षिण अफ्रीका की जीत की सबसे खास बात ये रही कि टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली टीम ने सिर्फ 124 रनों का बचाव करते हुए ये जीत हासिल की. दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 93 रनों पर ढेर कर दिया. साइमन हार्मर को मैच में आठ विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

भारत पर वाइटवॉश का खतरा 

अब दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा. अगर दक्षिण अफ्रीका इस मुकाबले को भी अपने नाम करने में कामयाब रहती है तो वो दूसरी बार भारत को भारत में वाइटवॉश कर देगा.2000 में, हैंसी क्रोन्ये की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 2-0 से वाइटवॉश किया था. यह सचिन की कप्तान के रूप में आखिरी सीरीज़ थी.

कब खेला जाएगा दूसरा मुकाबला? 

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 से 26 नवंबर तक गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच होगा. गुवाहाटी में सूर्योदय और सूर्यास्त जल्दी होने के कारण यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे शुरू होगा. भारत में टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होते हैं.

अगर शुभमन गिल फिट नहीं होते हैं तो भारत की कप्तानी कौन करेगा?

शुभमन गिल को पहली पारी में गर्दन में चोट लगी थी और उन्होंने भारत के लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी नहीं की. ऋषभ पंत भारत के टेस्ट उप-कप्तान हैं और अगर गिल दूसरे मैच में नहीं खेल पाते हैं तो वह टेस्ट कप्तानी में पदार्पण करेंगे. पंत ने अब तक 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत की कप्तानी की है. वह आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते हैं.

कौन थीं जुजुत्सु प्लेयर Rohini Kalam? 35 साल की उम्र में रहस्यमयी हालात में हुई मौत

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?