बुधवार को गुवाहाटी में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज में प्रोटियाज ने बाज़ी मार ली है. दूसरे टेस्ट के 5वें दिन इसका परिणाम आ गया है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने 408 रनों की बढ़त से सीरीज 2-0 कर ली. 549 रन का मुश्किल टारगेट मिलने पर भारत 140 रन पर आउट हो गया, जिससे साउथ अफ्रीका को करारी जीत मिली. यह हार रनों के हिसाब से भारत की टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी हार है. भारत की इससे पहले सबसे बुरी हार 2004 में नागपुर में ऑस्ट्रेलिया से 342 रन से मिली थी.
यह अब तीसरी बार है जब भारत लगातार सालों में घर पर कोई सीरीज़ हारा है. यह 6 दशकों में पहली बार भी है जब भारत घर पर 7 टेस्ट के दौरान 5 सीरीज़ हारा है.
टेस्ट इतिहास में रनों के अंतर से भारत की सबसे बड़ी हार
1. 408 रन से साउथ अफ्रीका के खिलाफ, 2025 में गुवाहाटी
2. 342 रन से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, 2004 में नागपुर
3. 341 रन से पाकिस्तान के खिलाफ, 2006 में कराची
4. 336 रन से वेस्टइंडीज के खिलाफ, 1958 में कोलकाता
5. 333 रन से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, 2017 में पुणे