Live
Search
Home > खेल > IND VS SA T20 Series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ जल्द मैदान में उतरेगी सूर्या की युवा ब्रिगेड? यहां देखें पूरा शेड्यूल

IND VS SA T20 Series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ जल्द मैदान में उतरेगी सूर्या की युवा ब्रिगेड? यहां देखें पूरा शेड्यूल

IND VS SA T20 Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से 5 मैचों की टी20 सीरीज शुरू होगी. सीरीज का पहला मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां देखें पूरा शेड्यूल...

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: 2025-12-07 17:31:02

IND VS SA T20 Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज शनिवार को खत्म हो गई. भारत ने 2-1 से वनडे सीरीज में जीत हासिल की. इस सीरीज में भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल ने शतक लगाए. अब दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. कप्तान सूर्यकुमार यादव की युवा ब्रिगेड टीम 9 दिसंबर को प्रोटियाज के खिलाफ मैदान में उतरेगी. अगले साल टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेला जाना है. ऐसे में यह सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी अहम मानी जा रही है.

अब भारतीय टीम को मजबूत प्लेइंग-11 तैयार करना होगा, जो अगले साल वर्ल्ड कप खेलेगी. पिछले कुछ समय से टी20 में कई बदलाव किए जा रहे हैं. इसके चलते भारत की परफेक्ट टी20 प्लेइंग-11 अभी साफ नहीं पाई है. बताया जा रहा है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम उसी स्क्वाड के साथ खेलने उतरेगी, जो विश्व कप 2026 में खेलेगी.

कब होगा पहला मैच?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच 9 दिसंबर को खेला जाएगा. यह मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में होगा. इसके बाद दूसरा टी20 मैच 11 दिसंबर को न्यू चंडीगढ़ में खेला जाएगा. फिर तीसरा मैच धर्मशाला के खूबसूरत स्टेडियम में 14 दिसंबर को होगा, जबकि चौथा टी20 मैच लखनऊ में 17 दिसंबर को खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का आखिरी टी20 मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 दिसंबर को खेला जाना है.

  • 9 दिसंबर 2025- पहला टी20I मैच (कटक)
  • 11 दिसंबर 2025- दूसरा टी20I मैच (न्यू चंडीगढ़)
  • 14 दिसंबर 2025- तीसरा टी20I मैच (धर्मशाला)
  • 17 दिसंबर 2025- चौथा टी20I मैच (लखनऊ)
  • 19 दिसंबर 2025- पांचवां टी20I मैच (अहमदाबाद)

हेड टू हेड कैसा है रिकॉर्ड? (IND vs SA)

हेड टू हेड मैच की बात करें, तो अभी तक भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कुल 31 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इनमें से 18 मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की. वहीं, साउथ अफ्रीका ने 12 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि एक मैच में कोई रिजल्ट नहीं रहा. हालांकि इन रिकॉर्ड्स में एक हैरानी वाली बात यह है कि साउथ अफ्रीका की टीम भारत में एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है.

दोनों टीमों के स्क्वॉड (IND vs SA T20 Squads)

भारत की स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर) , संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर.

दक्षिण अफ्रीका की स्क्वाड: एडन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डिकॉक, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, लुथो सिपामला और ट्रिस्टन स्टब्स.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?