Live
Search
Home > खेल > विराट कोहली हर शतक के बाद चूमते हैं खास लॉकेट! आखिर ‘वनडे किंग’ का इससे इतना लगाव क्यों? क्या है इसकी खासियत? जानिए…

विराट कोहली हर शतक के बाद चूमते हैं खास लॉकेट! आखिर ‘वनडे किंग’ का इससे इतना लगाव क्यों? क्या है इसकी खासियत? जानिए…

Virat Kohli 53rd ODI Century: क्रिकेट किंग विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 53वां शतक लगा दिया है. रायपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने लगातार अपना दूसरा शतक पूरा किया है. वह हर शतक को एक खास अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं. कोहली शतक जड़ने के बाद अपने लॉकेट को चूमते हैं. आखिर उनके लॉकेट में कौन सी खासियत है, जिसे वह इतना कीमती मानते हैं?

Written By: Preeti Rajput
Last Updated: December 3, 2025 17:56:35 IST

Virat Kohli 53rd ODI Century: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज साउथ अफ्रीका और भारत (ind vs sa) का मैच चल रहा है. इस विराट कोहली (Virat Kohli) ने लगातार दूसरे वनडे मैच में अपना शतक पूरा किया है. कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने वनडे करियर का 53वां शतक लगा चुके हैं. उन्होंने इस मैच में 93 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 7 शानदान चोके भी लगाई. मैच में उनका स्ट्राइक रेक करीब 110 के आसपस रहा. इससे पहले रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में विराट ने 135 रनों की शानदारी पारी खेली थी. 

कोहली का विराट जश्न 

किंग कोहली शतक लगाने के बाद शानदार तरीके से उसका जश्न मनाते हैं. कोहली का ये अंदाज फैंस को काफी ज्यादा पसंद आता है. वह हर शतक के बाद गले से लॉकेट निकालकर उसे चूमते हुए नजर आते हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया. विराट को अपने इस लॉकेट से इतना ज्यादा लगाव क्यों है?

क्यों खास है कोहली का लॉकेट

दरअसल, विराट कोहली जिस लॉकेट को अपने गले में पहनते हैं, वह उनकी वेडिंग रिंग है. इस लॉकेट के बारे में कमेंटेटर हर्षा भोगले भी विस्तार से बता चुकी है. हर्षा भोगले ने एक बार कहा था कि ये विराट के प्यार की निशानी है. वह जब भी शतक लगाकर अपने लॉकेट को चूमते हैं, तो वह ऐसा कर अपने पत्नी अनुष्का शर्मा के प्रति अपने प्यार को जाहिर करते हैं. विराट और अनुष्का हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी ज्यादा पसंद और प्यार करते हैं. लोगों के लिए वह प्यार की एक मिसाल पेश करते हैं. अनुष्का हमेशा विराट के साथ खड़ी रहती हैं. 

लॉकेट चूमकर क्यों जश्न मनाते हैं विराट

विराट कोहली को पहली बार जनवरी साल 2018 में लॉकेट को चूमकर सेलिब्रेट करते हुए देखा था. उस दौरान उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में 153 रन की पारी खेली थी. इसी साल फिर वापस उन्होंने जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ करियर का 22वां टेस्ट शतक जड़ा था. इस दौरान भी वह लॉकेट को चूमते हुए नजर आए थे

वर्ल्ड कप की तैयारी में किंग कोहली

बता दें कि विराट कोहली ने टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. वह अब केवल वनडे मैच खेलते हैं. उनका ध्यान अब सिर्फ वर्ल्ड कप 2027 पर है. जिसकी मेजबानी साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया संयुक्त तौर पर करने वाले हैं. विराट कोहली दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं. कोई अन्य खिलाड़ी उनके रिकॉर्ड के आसपास भी नजर नहीं आता है. हालांकि इस साल अक्तूबर में विराट कोहली का फॉर्म थोड़ा बेकार जरुर हुआ था. वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगातार 2 वनडे मैच में शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे. इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे सीरीज में धमाकेदार वापसी की और टीम को जीत दिलाई. वहीं अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 2 वनडे मैचों में लगातार शतक जड़ दिया है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?