India vs Sri Lanka, Asia Cup Super-4 match Live Streaming: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. ग्रुप स्टेज के रोमांचक मैचों के बाद अब सुपर‑4 स्टेज (Super‑4 stage) का आखिरी मुकाबला भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच होने वाला है. इस बार इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों की यह पहली भिड़ंत है. भारत ने पहले ही सुपर-4 के दोनों मैच जीतकर फाइनल (Final) में जगह पक्की कर ली है, जबकि श्रीलंका पहले ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. ऐसे में ये मैच सिर्फ एक औपचारिकता है. हालांकि श्रीलंका की टीम इस मैच को जीतकर एशिया कप 2025 से जीत के साथ विदा होना चाहेगी.
कब और कहां खेला जाएगा मैच?
भारत और श्रीलंका का यह सुपर‑4 मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा। भारत ने सुपर‑4 स्टेज के पहले दोनों मैच भी इसी मैदान पर खेले हैं।
मैच का टॉस शाम 7:30 बजे (7:30 PM IST) होगा, और 30 मिनट बाद यानी 8:00 बजे (8:00 PM IST) मुकाबला शुरू हो जाएगा.
कैसे देखें IND vs SL मैच का LIVE प्रसारण?
अगर आप घर बैठे यह मुकाबला देखना चाहते हैं, तो आपके पास कई सारे ऑप्शंस मौजूद हैं.
टीवी पर: Sony Sports Ten 1, Ten 1 HD, Ten 5, Ten 5 HD पर मैच लाइव दिखेगा.
इसके अलावा Sony Sports Ten 3 / Ten 3 HD (हिंदी भाषा) और Sony Sports Ten 4 (तमिल / तेलुगु) पर भी प्रसारण होगा.
Live Streaming की बात की जाए तो आप Sony LIV ऐप (Sony LIV App / Website) पर आप लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं.
इस तरह आप मोबाइल, टैबलेट या कंप्यूटर पर भी इस मुकाबले का पूरा मज़ा उठा सकते हैं.
श्रीलंका की टीम (Sri Lanka Squad):
चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानीदु फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दुशमंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना.
भारत की टीम (Team India Squad):
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.
ये भी पढ़े-